नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी : जानें किसके पास कितनी संपत्ति

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं दोनो के पास कितनी है संपत्ति...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हलफनामा पेश कर अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है। वहीं राहुल गांधी ने भी 3 मई को रायबरेली में नामांकन दाखिल करते समय एफिडेविट में अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। तो आइए जानते हैं मोदी और राहुल के पास कितनी संपत्ति...

ये खबर भी पढ़िए...PM Modi Nomination : PM मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू-चिराग समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

संपत्ति की जानकारी देना है जरूरी

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स के लिए अपनी संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करना जरूरी होता है। नामांकन दाखिल करते समय नेताओं को हलफनामा देना पड़ता है, जिसमें यह बताना होता है कि उसके पास कितनी संपत्ति, सोना, चांदी और कितने घर या बैंक बैलेंस है।

जानें किसके पास कितनी संपत्ति

नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, 2022-23 में पीएम मोदी की कुल इनकम 23 लाख 56 हजार 080 रुपए थी। पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3 करोड़ 02 लाख 06 हजार 889 है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की कुल इनकम 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपए रही थी। राहुल गांधी के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है। इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

ये खबर भी पढ़िए...वाराणसी लोकसभा : मोदी के खिलाफ प्रत्याशियों की लंबी कतार, 100 से अधिक उम्मीदवार पहुंचे, अगर 384 पार हुए प्रत्याशी तो ऐसे हो सकता है चुनाव

पीएम मोदी और राहुल गांधी का इनकम का सोर्स?

  • एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है।
  • राहुल गांधी की इनकम का सोर्स सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, डिविडेंट और म्यूचुअल फंड से कैपिटल प्रॉफिट है।

किसके बैंक अकाउंट में कितनी रकम?

  • पीएम मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक के अकाउंट में 73 हजार 304 रुपए डिपॉजिट है। वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7000 रुपए जमा है।
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Abhinav Prakash पासी समाज से हैं, जिसकी रायबरेली में 30 % आबादी है , राहुल गांधी से डिबेट पर BJP ने चला दलित कार्ड

कहां कितना इंवेस्टमेंट और कितनी फिक्स्ड डिपॉजिट?

  • पीएम मोदी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट ( FD ) है। नेशनल सेविंग स्कीम ( NSS)में पीएम मोदी के पास  9 लाख 12 हजार 398 रुपए हैं।
  • राहुल गांधी के पास नेशनल सेविंग स्कीम ( NSS ), पोस्टल सेविंग्स और इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से करीब 61.52 लाख रुपए जमा हैं।
कौन कितनी संपत्ति का मालिक
विवरण पीएम मोदी  राहुल गांधी
कुल संपत्ति  3.02 करोड़  20 करोड़
चल संपत्ति  3 करोड़ 2 लाख छह हजार 889 रुपए 9,24,59,264 रुपए
अचल संपत्ति  0 (न घर, न जमीन)  जमीन (दिल्ली), ऑफिस स्पेस (गुरुग्राम)
बैंक जमा   2.85 करोड़   26.25 लाख
नकदी  52,920 रुपए 55,000 रुपये (3-4 अप्रैल 2024)
देनदारी   कुछ नहीं   49,79,184 रुपए
2014 में संपत्ति  1.65 करोड़  9.4 करोड़ 
निवेश कहां  बैंक FD, राष्ट्रीय बचत पत्र  म्यूचुअल फंड, बॉन्ड
सोना  4 अंगूठी (45 ग्राम)  333.3 ग्राम सोना 
केस   18 मामले 
पत्नी  जशोदाबेन  -
पिछला आयकर  3.33 लाख रुपये  1 करोड़+ कमाई पर देते हैं टैक्स
पढ़ाई  एमए (1983)   एम.फिल (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, 1995)

शेयर मार्केट में कितना लगाया पैसा?

  • पीएम मोदी ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया है।
  • राहुल गांधी ने शेयर मार्केट में कुल 4.33 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने म्यूचुअल फंड में 3.81 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। राहुल ने स्‍टॉक पोर्टफोलियो में ITC,ICICI बैंक, अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी में पैसा लगाया है।

किनके पास कितनी जूलरी?

  • पीएम के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं। इनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है।
  • राहुल गांधी के पास 4.2 लाख रुपये का 333.3 ग्राम सोना है। राहुल के पास 15 लाख 21 हजार 740 रुपए के गोल्ड बॉन्ड भी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रायबरेली की जनसभा में क्यों बोले राहुल गांधी, जल्दी करनी पड़ेगी शादी

किसके पास कितनी जमीन?

  • एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कहीं भी कोई जमीन नहीं है।
  • इस बार के चुनावी हलफनामे की मानें, तो राहुल गांधी के पास दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में दो जगह खेती लायक जमीनें हैं। एक जमीन 2.346 एकड़ में है। वहीं दूसरी जमीन 1.432 एकड़ में फैली है। इन पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का आधा हिस्सा है। एफिडेविट में जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपए से ज्यादा बताई गई है।

किसके पास कितने घर और कितनी गाड़ियां?

  • एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी।
  • एफिडेविट के मुताबिक, राहुल गांधी के पास भी कोई गाड़ी और घर नहीं है।

कितना भरते हैं इनकम टैक्स?

  • 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है।
  • राहुल गांधी हर साल एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं और इसपर इनकम टैक्स देते हैं।

कितने केस दर्ज?

  • हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी पर कोई केस दर्ज नहीं है।
  • राहुल गांधी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 18 मामले दर्ज हैं। इसमें से मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था। दो साल जेल की सजा दी गई थी। हालांकि, 4 अगस्त, 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी।
PM Narendra Modi पीएम मोदी Rahul Gandhi राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी मोदी और राहुल के पास कितनी संपत्ति