दमोह में आज पीएम मोदी , 12 दिन में पीएम का मध्य प्रदेश में चौथा दौरा, मायावती रीवा में करेंगी जनसभा

मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान क्षेत्र से सटे लोकसभा सीट दमोह में आज पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती रीवा लोकसभा में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगी....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi  ) 12 दिन में चौथी बार मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh  ) के दौरे पर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के  इससे पहले पीएम मोदी ने 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो किया था। 9 अप्रैल को उन्होंने बालाघाट में सभा की थी। 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया में सभा की। अब 19 अप्रैल को वे दमोह ( Damoh ) आ रहे हैं।  पीएम मोदी की सभा दमोह से सटे इमलाई गांव में होगी। यहां करीब 45 एकड़ एरिया में सभा स्थल तैयार किया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर 1:15 बजे पर खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से 1:45 बजे हेलिकॉप्टर से दमोह आएंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:45 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव 2024 : 102 सीटों पर पहले फेज का मतदान शुरू , लगीं लंबी कतारें, RSS चीफ मोहन भागवत और पी चिदंबरम ने डाला वोट

ऐसे रहेगा पीएम मोदी का यात्रा शेड्यूल


पीएम मोदी की सभा दमोह के पास इमलाई गांव में होगी। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार को 1.15 बजे पर खजुराहो पहुंचेंगे और वहां से 1.45 बजे दमोह आएंगे। यहां बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद  2.45 बजे जबलपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...पन्ना में सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने की घायलों की मदद, काफिले की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया

बीजेपी का गढ़ दमोह


दमोह लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है, 2019 के चुनाव में भी भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी जहां अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। इस बार कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी का मुकाबला बीजेपी के राहुल सिंह लोधी से होगा।

ये खबर भी पढ़िए...IPS लालचंदानी ने होटल संचालक को मारे थप्पड़, मंत्री विजयवर्गीय, महापौर भार्गव, विधायक मेंदोला सभी ने ली जमकर आपत्ति

मायावती आज रीवा में करेंगी चुनावी सभा

बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती रीवा स्थित 9वीं बटालियन विसबल ( SAF) ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी। बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के व्यापक हित व कल्याण के मद्देनजर बसपा इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के सहयोग अकेले लड़ रहीं हैं।

रीवा से अभिषेक पटेल हैं बीएसपी उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) की प्रमुख मायावती की इस लोकसभा चुनाव में पहली सभा शुक्रवार को रीवा में होने जा रही है। सभा दोपहर 12 बजे होगी। पार्टी ने यहां से अभिषेक पटेल को उम्मीदवार बनाया है। देश में बसपा के पहले लोकसभा सदस्य भीम सिंह रीवा से ही निर्वाचित हुए थे। इसके बाद दो और लोकसभा चुनावों में यहां से पार्टी जीती है, इसलिए रीवा से उसे अधिक उम्मीद रहती है। रीवा लगभग पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव की रोशनी में देखें तो रीवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा सीटों में कुल मिलाकर पार्टी को दो लाख दो हजार मत मिले थे जो कुल डाले गए मतों का 16 प्रतिशत है। आपको बताते चले कि रीवा के बाद उनकी सभा 28 अप्रैल को मुरैना में प्रस्तावित है। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की सभाएं भी कुछ सीटों पर हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मायावती ने नौ जिलों में 10 सभाएं की थी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 19वां चुनाव लड़ने के लिए फिर तोलानी ने भरा पर्चा, महापौर से लेकर विधायक का चुनाव लड़ चुके, पहले पिता लड़ते थे

Madhya Pradesh मायावती PM Modi damoh रीवा