/sootr/media/media_files/2025/09/16/madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-umang-singhar-schedule-september-16-2025-09-16-10-14-22.jpg)
मध्यप्रदेश की राजनीति में आज (16 सितंबर) का दिन काफी हलचल से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों ही नेता कई अहम कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। मुख्यमंत्री जहां भोपाल में स्वदेशी मेले का जायजा लेंगे, वहीं उमंग सिंघार रीवा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भोपाल हाट, एमपी नगर में आयोजित स्वदेशी मेला (Swadeshi Fair) का निरीक्षण करेंगे। यह मेला प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी है। मुख्यमंत्री इस मेले में शामिल होने वाले विभिन्न हस्तशिल्पियों (artisans) और स्थानीय उत्पादों (local products) को प्रोत्साहित करेंगे।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय में वन विभाग की समीक्षा बैठक (forest department review meeting) में भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य राज्य में वन्यजीव संरक्षण (wildlife conservation) और वन क्षेत्र में सुधार (forest area improvement) पर चर्चा करना होगा।
दोपहर 2:45 बजे मंत्रालय में खनिज साधन विभाग (mineral resources department) की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में खनिज संसाधनों (mineral resources) के दोहन और उनके बेहतर प्रबंधन पर विचार-विमर्श होगा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) का भी आज (16 सितंबर) को कई अहम दौरे तय हैं। वे आज रीवा दौरे पर रहेंगे। यहां उनका कार्यक्रम भी काफी विशेष है। सिंघार सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वे किसान न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दिनांक 16 -17 सितंबर दौरा कार्यक्रम:
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 15, 2025
.
.
📌 शहडोल-रीवा @INCMP@INCIndiapic.twitter.com/oomTsQ6BQD
सुबह 11 बजे सर्किट हाउस (Circuit House), शहडोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) आयोजित होगी। इस दौरान वे विभिन्न राज्य मुद्दों पर मीडिया से संवाद करेंगे।
दोपहर 12 बजे वे किसान न्याय यात्रा (Farmer Justice Journey) और वोट चोर गद्दी छोड़ (Vote Chor Gaddi Chhod) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य किसानों के हक के लिए लड़ाई और राज्य की राजनीति में पारदर्शिता (transparency) लाने के प्रति जागरूकता फैलाना है।
दोपहर 2 बजे जयसिंहनगर (Jaysinghnagar) में आदिवासी कांग्रेस के जरिए उनका स्वागत होगा, और वे वहां जनसामान्य से मुलाकात करेंगे।
साम 4 बजे ब्यौहारी (Byohari) में भी वे जनसामान्य से मिलेंगे और उनसे चर्चा करेंगे।
रात 9 बजे इस दौरे का समापन रीवा में होगा। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।