एमपी के मंत्री हैं मछली परिवार के मददगार... जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस और सपा ने बीजेपी नेताओं पर मछली परिवार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। अब पूरे मामले पर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। इधर, जीतू पटवारी ने मामले में विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को घेरा है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
jitu patwari machli pariwar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन धर्मांतरण के आरोपी मछली परिवार के लोगों पर कानून का शिकंजा लगातार कस रहा है, लेकिन इसी के साथ प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। आरोप है कि इस परिवार को सत्ता के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण मिलता रहा है। कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर इस परिवार की मदद करने के आरोप लग रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार और बीजेपी पर सीधा हमला बोला है।

पटवारी का बड़ा आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मंत्रियों विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को मछली परिवार का मददगार बताया और सवाल उठाया कि इनके खिलाफ कार्रवाई कब की जाएगी। पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता और संगठन के कई नेता लंबे समय से मछली परिवार के संरक्षक रहे हैं। उनके इस पत्र के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।

ये भी पढ़िए...MP News: ESB की माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा रिजल्ट में देरी, अभ्यर्थी राजधानी में करेंगे प्रदर्शन

कार्रवाई कब करेंगे- जीतू पटवारी

इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है और उनकी सरकार ने मछली और मगर दोनों को ठिकाने लगाया है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्र लिखकर सवाल उठाया कि मछली परिवार से जुड़े मंत्रियों पर कार्रवाई कब होगी।

उन्होंने अपने पत्र में न केवल मंत्रियों विश्वास सारंग और कृष्णा गौर का नाम लिया, बल्कि अन्य कई नेताओं पर भी सवाल खड़े किए। पटवारी ने लिखा कि मछली परिवार के संरक्षक रहे लोगों के खिलाफ अब तक कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता और संगठन के कई मददगार चेहरों के मछली परिवार से बरसों पुराने संबंधों के पुख्ता प्रमाण पहले ही सामने आ चुके हैं, फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़िए... गांधीसागर फेस्टिवल में सीएम की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा खुलासा, ब्लैकलिस्टेड कंपनी को मिला ठेका

पटवारी ने सवाल करते हुए कहा- अर्श से फर्श पर पहुंचे मछली परिवार के संरक्षक बने रहने के आरोपों से घिरे हुए, आपकी काबीना (कैबिनेट) के सदस्य विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और सत्ता व संगठन के ऐसे तमाम मददगार करार दिए जा रहे चेहरों- जिनके तार मछली परिवार से बरसों बरस जुड़े रहने के पुख्ता प्रमाण आप जुटा चुके हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कब करेंगे!

ये भी पढ़िए...एमपी कांग्रेस ने की प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा की मांग, कार पर हमले और डकैती को बताई वजह

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी लगाया है आरोप

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी मछली परिवार के मददगार मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग उठाई थी। सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद का आरोपी शारिक मछली प्रदेश के एक मंत्री के बच्चों की फीस चुका रहा था। हालांकि उन्होंने मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन संबंधित मंत्री के इस्तीफे की मांग जरूर की।

ये भी पढ़िए...देश के हित में 'द सूत्र' का महाअभियान: Be इंडियन-Buy इंडियन, सीएम डॉ.मोहन यादव करेंगे आगाज

डॉ. मनोज यादव ने सवाल उठाया कि सहकारिता विभाग मंत्री विश्वास सारंग के पास होने के बावजूद अब तक मछली परिवार की अवैध समितियों के टेंडर निरस्त क्यों नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्री आरोपी को बुलेट पर बैठाकर उसके साथ घूमते रहे हैं और खुद मोबाइल से उसके साथ सेल्फी तक खिंचवाई है, ऐसे मंत्रियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कोलुआ की 24 एकड़ जमीन और बैंक खातों की गहन जांच की मांग भी की।

जीतू पटवारी विश्वास सारंग कृष्णा गौर मोहन यादव मछली परिवार मध्यप्रदेश MP News
Advertisment