सिंधिया परिवार को गद्दार बता मुश्किल में फंसे बीजेपी सांसद; वीडी शर्मा ने केपी यादव से बंद कमरे में की चर्चा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सिंधिया परिवार को गद्दार बता मुश्किल में फंसे बीजेपी सांसद; वीडी शर्मा ने केपी यादव से बंद कमरे में की चर्चा

BHOPAL. मध्य प्रदेश के गुना भाजपा सांसद केपी यादव ने इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को गद्दार बताया था। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केपी यादव को तलब किया है। भोपाल बीजेपी कार्यालय में सांसद केपी यादव और तमाम नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा चल रही है। सिंधिया परिवार को गद्दार बताकर बीजेपी सांसद मुश्किल में फंस गए हैं।



तो आज हमारा देश स्वतंत्रता की 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता



भाजपा सांसद केपी यादव ने कहा था कि रानी लक्ष्मी बाई भी झांसी की थी और हम उनके शौर्य के बारे में सभी जानते हैं। हम यह भी जानते हैं कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो आज 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता की नहीं मना रहा होता, बल्कि हमारा देश स्वतंत्रता की 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। सांसद केपी यादव के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।



कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना



बीजेपी सांसद केपी यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाया। आपने व्यवसायिक नेताओं-गद्दारों को आइना दिखाया। इतिहास में अंकित तथ्य कभी खत्म नहीं होते। खत्म वे होते हैं, जो अपने स्वार्थों, बदली हुई परिस्थितियों के कारण “थूक कर चाटते हैं।” “समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल ब्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास।”



यह खबर भी पढ़ें






इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा



केके मिश्रा ने कहा कि केपी यादव को मैं सैल्यूट करना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह व्यावसायिक राजनेताओं और गद्दारों की पृष्ठभूमि वाले परिवारों के चरित्र को स्पष्ट किया है। वह एक साहसिक राजनेता ही कर सकता है। यह स्वाभाविक है और सच भी है कि इतिहास में दर्ज है ये तथ्य कभी खत्म नहीं किए जा सकते हैं। कुछ राजनेता अपने स्वार्थों के कारण अपने द्वारा कही गई बातों को आज भूल बैठे हैं। इतिहास वाले माफ नहीं करेगा सार्वजनिक जीवन में हर व्यक्ति का चरित्र और कर्तव्य होना चाहिए कि वो सच को सच कहने का साहस रखें, जो कुछ नेताओं को गद्दार कहते थे आज वे उन्हीं के तलवे चाट रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।


MP News एमपी न्यूज Scindia family called traitors BJP MP in trouble VD Sharma summoned discussed with KP Yadav सिंधिया परिवार को गद्दार बताया मुश्किल में बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने किया तलब केपी यादव से की चर्चा