/sootr/media/post_banners/2c06a5b8620e62ce88fa9a673c1cb903c027879a9db41115881906f0128d7351.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सदन से निलंबित करने के फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की आलोचना की। उन्होंने कहाकि कांग्रेस अब मुद्दा विहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि सदन नियम और परंपराओं से चलता है और स्पीकर सदन का होता है न कि किसी पार्टी का।
त्रिपुरा की जीत के जरिए किया एमपी में जीत का दावा
ग्वालियर पहुंचे वीडी शर्मा ने फूलबाग स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर नागालैंड और त्रिपुरा में मिली जीत का जश्न मनाया ।उन्होंने नागालैंड और त्रिपुरा में मिली जीत पर जताई खुशी जताते हुए मेघालय में भी पार्टी के प्रदर्शन पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने
त्रिपुरा और नागालैंड की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया।
यह खबर भी पढ़ें
एमपी के कार्यकर्ता भी उत्साहित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहाकि नागालैंड त्रिपुरा और मेघालय में पार्टी के प्रदर्शन से हम और प्रदेश के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहाकि आज हम सब कार्यकर्ता यहां संकल्प ले रहे है कि एमपी में भी भारी बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने त्रिपुरा नागालैंड में मिली जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के कार्यकर्ता भी संकल्पित हैं कि प्रत्येक बूथ पर 52% वोट शेयर लेकर मध्यप्रदेश में भी जीत का इतिहास रचेंगे।
चैनामेड टेबलेट बांटने के आरोप को नकारा
विधानसभा में सरकार के विधायकों को चाइना मेड टेबलेट बांटने के मुद्दे पर हुई सियासत पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के चाइनीस टेबलेट बांटे जाने के आरोपों को सिरे से नकारा। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को झूठ की पराकाष्ठा बताया।