इंदौर के कांग्रेस नेताओं को नया टास्क: टिकट चाहिए तो सेल्फी भेजिए, नंबर हुआ जारी, भोपाल का बोलकर देवास से पलट जाते थे कांग्रेसी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर के कांग्रेस नेताओं को नया टास्क: टिकट चाहिए तो सेल्फी भेजिए, नंबर हुआ जारी, भोपाल का बोलकर देवास से पलट जाते थे कांग्रेसी

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में सात महीने बाद विधानसभा चुनाव है, लेकिन कांग्रेस में नेताओं को एक-दूसरे पर ही भरोसा नहीं है। ऑल इंडिया लेवल पर कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार शाम को गांधी भवन इंदौर में बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं की ओर से बात उठी की बड़े नेता भोपाल जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराते हैं। वाहन से ले जाने की झूठी बातें करते हैं। इस पर कांग्रेस नेता राकेश यादव ने खुलकर कहा कि भोपाल, दिल्ली जाने की बात झूठी करते हैं, कई बार नेता भोपाल जाने का बोलकर देवास से ही लौट आते हैं। ऐसे में हमे एकजुटता दिखानी है तो सभी नेताओं के लिए अनिवार्य करना होगा कि भोपाल पहुंचकर वहां के किसी जानी-पहचानी जगह से सेल्फी लेकर फोटो डालें, जिससे उनके वहां होने का सबूत मिल सके। इस पर सभा में बैठे सभी ने तालियां बजाई और जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी ने भी सहमति दी। 



आपके संख्याबल से प्रदेश अध्यक्ष को कराएंगे अवगत



आप जब अपने क्षेत्रों से भोपाल के लिए निकलें तब अपने साथियों के साथ भोपाल निकलने के फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते रहें व हमें व्हाट्सअप नंबर +91 7974737510 पर भी भेजते रहें। यदि आप टिकट के दावेदार हैं, तो आप अपनी टिकट की दावेदारी वाले विधानसभा का नाम और आपके साथ आ रहे लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी हमारे ईमेल smincmp@gmail.com पर अवश्य भेजें। आपके प्रस्तावित संख्याबल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।



जिला कांग्रेस प्रभारी ने कहा अब मुक्त होना चाहता हूं



जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी ने बैठक के अंत में हाथ जोड़कर कहा कि अब इंदौर से मुक्त होना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि इंदौर कांग्रेस शहराध्यक्ष को लेकर जनवरी से ही विवाद चल रहा है। विनय बाकलीवाल की जगह अरविंद बागड़ी को बनाया, लेकिन 24 घंटे मे ही उन्हें होल्ड पर रख दिया और जोशी को प्रभार दे दिया गया। तभी से इंदौर शहराध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं हुई है और इसके चलते विधानसभा चुनाव निकट आने के बाद भी शहर कांग्रेस बिखरी-बिखरी नजर आ रही है।



यह खबर भी पढ़ें






ना गोलू पहुंचे ना बाकलीवाल



शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर होल्ड किए हुए बागड़ी तो बैठक में पहुंचे, लेकिन दौड़ में शामिल गोलू अग्निहोत्री, विनय बाकलीवाल नहीं थे। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और जीतू पटवारी भी नहीं थे। इसके साथ ही प्रदेश कमेटी में शामिल स्वप्निल कोठारी, शोभा ओझा, सीपी शेखर सहित अन्य कई बड़े नेता भी बैठक में नहीं पहुंचे थे। मुश्किल से 60-70 नेता ही पहुंचे थे। अधिकांश वरिष्ठ महिला नेताओ ने भी दूरी बनाकर रखी हुई थी।



बैठक में यह बोले नेता



जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि इस बार सभी जोश में हैं और सभी को विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। भोपाल में हो रहे राजभवन घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने भी कहा संबोधित किया। निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि सभी पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी दो-दो गाड़ी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा दो से विजय नगर चौराहा पर एकत्र होकर एक साथ भोपाल के लिए कूच किया जाएगा। पिंटू जोशी ने राजवाड़ा पर इकट्ठा होकर जाने की बात कही, और सुरजीत सिंह चड्ढा ने बड़ा गणपति से इकट्ठा होकर भोपाल प्रस्थान करने की बात कही। बैठक में सत्यनारायण पटेल, सुरजीत सिंह चड्डा, ठाकुर जितेंद्र सिंह, संतोष गौतम, अनवर कादरी, अंशाफ अंसारी, सादिक खान, राकेश यादव, अमन बजाज, मुकेश यादव, सच सलूजा, साक्षी शुक्ला, आनंद कासलीवाल, सुबुर खान, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, वीरू झंझोट, सन्नी राजपाल, विवेक खंडेलवाल, अनूप शुक्ला, जौहर मानपुरवाला सहित अन्य नेता उपस्थित थे।



कांग्रेस ने नंबर भी जारी किया, टिकट के दावेदारों के लिए सेल्फी अनिवार्य की



बैठक के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभार द्वारा सेल्फी फोटो डालने को लेकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जारी कर दिया है। जारी सूचना में कहा गया है कि 13 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में भोपाल में होने जा रहा राजभवन घेराव केवल कांग्रेस का नहीं बल्कि आपका भी शक्ति प्रदर्शन है। आपको अपने हज़ारों-लाखों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भोपाल आना है और शिवराज की अराजक सरकार की नींव हिलाना है। आप जब अपने क्षेत्रों से भोपाल के लिए निकलें तब अपने साथियों के साथ भोपाल निकलने के फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते रहें व हमें व्हाट्सअप नंबर +91 7974737510 पर भी भेजते रहें। यदि आप टिकट के दावेदार हैं, तो आप अपनी टिकट की दावेदारी वाले विधानसभा का नाम और आपके साथ आ रहे लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी हमारे ईमेल smincmp@gmail.com पर अवश्य भेजें। आपके प्रस्तावित संख्याबल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।


नेता देवास से लौट आते हैं कांग्रेसी दें भोपाल जाने का सबूत कांग्रेस नेता सेल्फी डालें गांधी भवन में कांग्रेस की बैठक leaders return from Dewas Congressmen give proof of going to Bhopal Congress leaders put selfies Congress meeting at Gandhi Bhavan
Advertisment