डबरा में विकास यात्रा में इमरती बोलीं- हराने से मेरा क्या बिगड़ा, मेरे पास गाड़ी-बंगला, लाव-लश्कर सब है हारी तो जनता है 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
डबरा में विकास यात्रा में इमरती बोलीं- हराने से मेरा क्या बिगड़ा, मेरे पास गाड़ी-बंगला, लाव-लश्कर सब है हारी तो जनता है 

देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरती देवी को उप चुनाव में विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें लघु उद्योग विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है लेकिन हार का गम अभी तक उनसे भुलाए नही भूल रहा। वे तब से लगातार अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण चर्चा में आती रहीं है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है जिसमें वे जनता से कह रही है। चुनाव हारने से मेरा क्या बिगड़ा मेरे पास तो गाड़ी, बंगला सुख और सुविधाएं सब हैं। चुनाव मैं नहीं बल्कि, डबरा की जनता हारी है।



यह वीडियो डबरा में विकास यात्रा का है



दरअसल लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी विकास यात्रा को संबोधित करते हुए एक बड़ा ब्यान देती हुई नजर आई। इसमें वे जनता से कह रही है कि मैं हारी नहीं हूं, मैं तो जीती हूं, हारी है तो डबरा की जनता। मुझे तो अभी भी सरकारी बंगला और गाड़ी मिली है।



यह खबर भी पढ़ें






विकास यात्रा में पहुंची थी इमरती



डबरा में विकास यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप से लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी मौजूद रही। यह विकास यात्रा कमेटी हॉल से प्रारंभ हुई है जो पिछोर रोड होती हुई चीनोर रोड पर पहुंची, जहां दौरान हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र और आवास के प्रमाण पत्र बांटे गए। इस अवसर पर इमरती देवी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैं हारी नहीं हूं हारी है तो डबरा की जनता।  मैं तो जीती हूं क्योंकि मेरे पास अभी भी सरकारी बंगला है गाड़ी है। लाव लश्कर और प्रशासन भी मेरे साथ है। फिर मैं कहां से हार गई ? हारी है तो डबरा की जनता क्योंकि तुम लोगों के ही कारण आज डबरा का विकास रुका हुआ है। 



इमरती सेल्फ स्टार्ट है 



इमरती यही नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि इमरती देवी खुद निर्णय लेती है क्योंकि मैं सेल्फ स्टार्ट हूं। किसी के कहने से काम नहीं करती जो मुझे करना है वह करके रहती हूं।  



खाद्य अधिकारियों को धमकाया



इस बीच इमरती देवी ने मंच से ही खाद्य विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे राशन की दुकानों की शिकायतें मिल रही हैं और यदि आज के बाद मुझे इस तरीके की शिकायतें मिली तो गड़बड़ हो जाएगी और सेक्रेटरी छोड़ो मैं आपको लाइन पर लूंगी।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज Vikas Yatra in Dabra Imrati said what has happened to me after being defeated I have a car-bungalow डबरा में विकास यात्रा इमरती बोलीं हराने से मेरा क्या बिगड़ा मेरे पास गाड़ी-बंगला सब