दमोह में विकास यात्रा में विधायक के साथ पंचायत सचिव ने की अभद्रता, विधायक ने तत्काल करवाया निलंबित

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दमोह में विकास यात्रा में विधायक के साथ पंचायत सचिव ने की अभद्रता, विधायक ने तत्काल करवाया निलंबित

DAMOH. दमोह की हटा विधानसभा के भाजपा विधायक जब विकास यात्रा लेकर अपनी विधानसभा के गांव में पहुंचे तो वहां पंचायत सचिव ने विधायक से अभद्रता कर दी। पंचायत सचिव के इस व्यवहार को विधायक बर्दाश्त नहीं कर पाए और तत्काल जिला पंचायत सीईओ को फोन लगाकर सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए और कुछ देर बाद सचिव निलंबित हो गया।



सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से विवाद हो रहा है



बता दें भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में जहां नेताओं का विरोध हो रहा है वहीं सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर उनसे विवाद हो रहा है। दमोह की हटा विधान सभा के भाजपा विधायक  पीएल तंतुवाय  जब महुना ग्राम पंचायत में विकास यात्रा लेकर पहुंचे वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और शासन की योजनाएं बताई। इसके बाद वह ग्रामीणों की बात सुन रहे थे तभी ग्रामीणों ने विधायक तंतवाय से पंचायत सचिव जगमोहन पटेल की शिकायत कर दी और कहा की सचिव पंचायत में नहीं आते जिससे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। 



यह खबर भी पढ़ें






जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को निलंबित किया



विधायक पंचायत सचिव जगमोहन पटेल से जानकारी ले रहे थे तो उसने अभद्रता शुरू कर दी जब विधायक ने फटकारा तो ग्रामीणों से बदसलूकी शुरू कर दी। यह देख विधायक भड़क गए और तत्काल जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव को फोन लगाया और कहा की सचिव के द्वारा जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अभद्रता से बात की जाती है इसलिए सचिव को तत्काल निलंबित किया जाए, आज उसने इसी तरह की हरकत मेरे ही सामने की है। जिला पंचायत सीईओ ने कुछ देर बाद पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष  बद्री पटेल, मल्लो बाई जनपद अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सोनी के साथ  ग्रामीण उपस्थित रहे।


MP News एमपी न्यूज Vikas Yatra in Damoh indecency with MLA Panchayat Secretary did indecency MLA got suspended दमोह में विकास यात्रा विधायक से अभद्रता पंचायत सचिव ने की अभद्रता विधायक ने करवाया निलंबित