संघ पर टिप्पणी वाले दिग्विजय के बयान पर मानहानि केस में सीडी पर बहस शुरू, 18 अप्रेल को फिर होगी जिरह 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
संघ पर टिप्पणी वाले दिग्विजय के बयान पर मानहानि केस में सीडी पर बहस शुरू, 18 अप्रेल को फिर होगी जिरह 

देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद के खिलाफ ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि केस में सोमवार को दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी दिखाकर बहस की गई । अब 18 अप्रैल मंगलवार को फिर से मामले में बहस की जाएगी। याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है। 



कोर्ट के समक्ष सुनी गई सीडी



ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है। इस मामले में  आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष दिग्विजय सिंह के उस बयान को सीडी के माध्यम से सुनाया गया जिसमें दिग्विजय सिंह ने आर एस एस के खिलाफ टिप्पणियां की थी।  



यह खबर भी पढ़ें



सिंधिया ने अंबेडकर की पढ़ाई का खर्च उठाने वाले अपने ससुराल पक्ष का जिक्र किया, जानें बाबा साहब के मददगार और कहां ब्याहे ''महाराज''



सीडी को लेकर दोनों के वकीलों ने दीं दलीलें



याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश भदौरिया का कहना है कि हमने अपना पक्ष मजबूती के साथ कोर्ट में रखा है और दिग्विजय सिंह को इस मामले में सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं दिग्विजय सिंह के वकील संजय शुक्ला का कहना था कि कोर्ट में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी पेश की गई थी जिस पर बहस की गई है बयान के दौरान क्रॉस किया गया है। साथ ही दिग्विजय सिंह के एडवोकेट ने आज फिर अपनी आपत्ति दर्ज की कि याचिकाकर्ता द्वारा जो सीडी पेश की गई है वह दिग्विजय सिंह के व्यक्तिगत बयान की सीडी है न कि किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की सीडी है।



क्या है पूरा मामला



दरअसल पूरा मामला यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वर्ष 2019 में अपने भिंड प्रवास के दौरान उन्होंने कहा था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं जासूसी कर रहे हैं। इस पर आपत्ति उठाते हुए एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।

 


सीडी पर बहस शुरू दिग्विजय के बयान पर मानहानि केस संघ पर दिग्विजय टिप्पणी cross-examination to be held again on April 18 debate on CD begins defamation case on Digvijay's statement Digvijay comments on Sangh 18 अप्रेल को फिर होगी जिरह
Advertisment