/sootr/media/post_banners/97f959fb3409b7fd83bfed6d58906e4396c3ac3d7dc1c0ccda5b29606300f307.jpeg)
योगेश राठौर, INDORE. बीएम फार्मेसी कॉलेज की महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा के शनिवार अलसुबह निधन के बाद दोपहर में उनका अंतिम संस्कार हुआ। बेटी वेदांशी और पति मनोज शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार को ढांढस बंधाने जुटी महिलाओं ने खुलकर कहा कि आरोपी को भी जिंदा जलाया जाए, उसे भी राजवाड़ा पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया जाए और पूरा इंदौर इकट्ठा होकर इस पूरी घटना को देखे।
गुरु-शिष्य परंपरा कलंकित
महिलाओं ने ये भी कहा कि सुरक्षा का बड़ा सवाल खड़ा हुआ है, क्योंकि शिक्षा जगत में अधिकांश महिलाएं ही हैं। ऐसे में हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या होगा? गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया गया है। इस दौरान परिजन रोते हुए बोले कि मेरी बेटी तो चली गई।
टीआई बोले समझाइश के अलावा क्या कर सकते थे
आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद दोपहर में महू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कलेक्टर पहले ही उस पर रासुका लगा चुके हैं। उधर सिमरोल टीआई आर भदौरिया ने द सूत्र से कहा कि हत्या के प्रयास की जगह अब आरोपी छात्र अंशुमन श्रीवास्तव पर हत्य का केस दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है। जब पहले भी छात्र की शिकायत आने पर कार्रवाई नहीं होने की बात टीआई से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आत्महत्या की धमकी वाली शिकायत थी, इसमें क्या किया जा सकता है। समझाइश दी थी, इसके अलावा क्या किया जा सकता था।
कॉलेज प्रबंधन सुरक्षा पर बयान देने से बच रहा
कॉलेज प्रंबधन के राकेश पटेल से द सूत्र ने चर्चा कर कॉलेज की सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी सभी कुछ है, पुलिस ने कैमरे रिकॉर्डिंग आदि जब्त कर ली हैं। जब उनसे पूछा गया कि फिर छात्र बाल्टी में पेट्रोल भरकर कैसे ले आया और किसी ने रोका तक नहीं। इस पर पटेल ने कहा कि पुलिस जांच चल रही है, मैं इसमें कुछ भी नहीं कह पाउंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
आरोपी का वीडियो आया सामने
आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव का घटना वाले दिन का एक वीडियो सामने आया है। जब आरोपी प्रिंसिपल को जलाकर तिंछा फाल की ओर आत्महत्या करने के लिए भागा था। पुलिस वालों ने उसे बहलाकर वापस ऊपर बुलाया था और गिरफ्तार कर लिया था।
कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस ने इस घटना को सरकार की विफलता बताया है। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि सरकार को घटना की जिम्मेदारी लेना चाहिए। सरकार की असवेंदनशीलता के कारण ये हादसा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए और सख्त रवैया दिखाया जाना चाहिए।