मध्यप्रदेश में गौ-पालकों को 900 रुपए हर माह देगी सरकार; ‘COW एंबुलेंस’ आज से शुरू, एक कॉल पर पहुंचेगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में गौ-पालकों को 900 रुपए हर माह देगी सरकार; ‘COW एंबुलेंस’ आज से शुरू, एक कॉल पर पहुंचेगी

BHOPAL. शिवराज सरकार ने आज से मध्य प्रदेश में ‘गाय एंबुलेंस’ सुविधा शुरू कर दी है। हर जिले में 7 से 8 एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। जिसका लाभ मध्य प्रदेश के पशु पालकों को मिलेगा। अब यह एंबुलेंस घायल और बीमार गायों को लेने के लिए जाएगी और उन्हें इलाज भी उपलब्ध कराएगी।



आदिवासियों को गाय खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी



मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में गौ-वंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है। अगर कोई यह पाप करेगा तो उसे 7 साल की सजा दी जाएगी। गौ-वंश के अवैध परिवहन के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। प्राकृतिक खेती करने वाले गौ-पालकों को ₹900 प्रति माह गाय पालन के लिए दिए जाएंगे। ऐसे 22,000 किसानों को हम इसी महीने ₹900 की किस्त जारी कर रहे हैं। हमारे आदिवासी भाई बहन आदिवासी क्षेत्रों में गाय खरीदेंगे और गौ-पालन करेंगे तो दो गायों के लिए उन्हें 90% सब्सिडी दी जाएगी।'



गाय का पालन करने ₹900 प्रतिमाह दिए जाएंगे



सीएम शिवराज ने कहा कि ‘गाय बचाने के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है। ऐसे किसान जो प्राकृतिक खेती करते हैं उनको ₹900 प्रतिमाह दिए जाएंगे ताकि वह गाय का पालन कर सकें। भारत अपनी संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं का निर्वहन करते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है।’



यह खबर भी पढ़ें



DPI का आदेश-CM राइज स्कूल के प्राचार्य बेचेंगे यूनिफार्म, 2 जोड़ी यूनिफार्म के लिए पैरेंट‍्स को 1530रु. चुकाना होगा



सीएम शिवराज ने की शुरुआत



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘गाय एंबुलेंस’ की सुविधा शुरू करते हुए कहा कि ‘गौ अभिलाषित फल देने वाली है, गौ से उत्तम और कोई नहीं है। समस्त विश्व की जननी गौ माता को प्रणाम करता हूं। हमने पिछले चुनाव में जनता को अपने संकल्प पत्र में कहा था कि हम गौ माता के लिए भी एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करेंगे। आज वह दिन आ गया है जब एंबुलेंस केवल इंसान के लिए नहीं होगी गौमाता के लिए भी होगी।’



1962 डायल करने पर पहुंचेगी एंबुलेंस



मध्य प्रदेश में ‘COW एंबुलेंस’ आज से शुरू हो गई है। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। घायल और बीमार गायों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए 1962 करने पर ‘COW एंबुलेंस’ आपके पास पहुंचेगी। प्रदेश के सभी 52 जिलों को 7 से 8 cow एम्बुलेंस मिलेगी। जिनका इस्तेमाल जिले में गायों का इलाज कराने में किया जाएगा। जिले के हर ब्लॉक में यह एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी।



406 एंबुलेंस मिलेगी



फिलहाल पूरे प्रदेश को 406 ‘COW एंबुलेंस’ मिलेगी। जिसमें 406 पशु चिकित्सक, ड्राइवर और क्लीनर आउटसोर्स किए गए है। एंबुलेंस को हर महीने 35000 रुपए दवाइयों के लिए और 33000 रुपए डीजल के दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इनमें सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज को वरीयता दी जाएगी, जहां मौके पर पहुंचकर घायल पशु को इलाज दिया जाएगा, अगर हालत गंभीर होगी तो पशु चिकित्सालय की सेवाएं ली जाएंगी। जिसके लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर भी बनाया गया है। कॉल सेंटर में तैनात रहेंगे 15 कॉल एग्जीक्युटिव और 5 पशु चिकित्सक मौजूद रहेंगे, जो 24 घंटे लोगों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यानि यह सब ऑपरेटिंग का काम पूरा करेंगे।


मध्यप्रदेश में गौ-पालक will reach on one call MP News Cow rearers will get Rs 900 every month Cow ambulance facility in Madhya Pradesh Cow rearers in Madhya Pradesh एमपी न्यूज एक कॉल पर पहु्ंचेगी गौ-पालकों को 900 रुपए हर माह मिलेंगे मध्यप्रदेश में गाय एंबुलेंस सुविधा
Advertisment