/sootr/media/post_banners/437128c408a84fd2e2581776e9fde5b3f584f7e25dd6b3aed833381cd0bfa20f.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. शिवराज सरकार के एक केबिनेट मंत्री द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राम बताने पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि यह निंदनीय और बचकानी बात है कि भगवान की तुलना इंसान से की जा रही है। उन्होंने राम की विरासत को लेकर कहा कि अगर उनके वंशज कोई है तो हम हैं क्योंकि वे भी इच्छवाकु के वंशज थे और हम भी है। वे राम के वंशज कैसे हो सकते हैं। दरअसल पिछले दिनों गुना में बीजेपी की विकास यात्रा के एक कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राम बताया था और खुद को हनुमान। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राम राम रहेगा कंस कभी राम नहीं बन सकता। कंस मामा किसे बताया स्पष्ट नहीं किया था।
सिंधिया को बताया था राम
गुना दौरे पर गए सिंधिया के स्वागत भाषण में राज्य के एक मंत्री ने उन्हें राम बताया था। ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से जब इस पर प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति प्रकट की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर भगवान की तुलना किसी मनुष्य से की जा रही है तो राजनीति में इससे निम्न स्तर नहीं हो सकता। डॉ. सिंह ने कहाकि वे कैसे राम के वंशज हो सकते है। उनके वंशज तो हम हैं। हम सूर्यवंशी है और भगवान राम भी सूर्यवंशी थे। वे और हम दोनों के पूर्वज इच्छवाकू हैं। तो सिंधिया राम कैसे हो सकते हैं ? फिर वे हमसे भी ज्यादा राम की हितेषी हुए या हम। गौरतलब है कि डॉ. सिंह कुशवाह क्षत्रीय हैं और कुशवाह राम के वंशज माने जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
शिवराज सरकार तो बस घोटाले की सरकार है
नेता प्रतिपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि राज्य में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं लेकिन सरकार उन पर चुप्पी साधे बैठी है और प्रदेश के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है कि सरकार उल्टे विपक्ष से सवाल कर रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि जनता ने भाजपा की 18 वर्षों से चल रही सरकार का काम भी देखा है और कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार का भी।
विकास यात्रा में बीजेपी नेताओं को मुंह की खानी पड़ रही है
डॉ. गोविंद सिंह ने सवाल किया कि जब भाजपा ने विकास किया है तो जनता को बताने की जरूरत क्यों पड़ गई है? उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है यही वजह है कि जहां-जहां विकास यात्रा जा रही है, वहां भाजपा नेताओं को मुंह की खानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री भी विपक्ष से सवाल पूछ रहे हैं यह एक हास्यास्पद स्थिति है। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा की गई 163 घोषणाओं का क्रियान्वयन तो दूर उन्हें नस्तीबद्ध कर बंद कर दिया गया है, ऐसा क्यों हुआ इस पर बीजेपी कोई जबाव नहीं दे रही है।
वीडियो देखें-