/sootr/media/post_banners/66dcb087e11d5b56a69e12d1d0788aa06e6ed728cc3b627f3b48cda718c73795.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. प्रदेश भर में बीजेपी की विकास यात्रा भले ही दो दिन बाद शुरू होना हो लेकिन ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी रार अभी से शुरू हो गई। इसकी शुरुआत दलित चिंतक संत रविदास के जन्मदिन से करने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे बहेलिया द्वारा चिड़िया को दाना डालने जैसा बताया वही बीजेपी सरकार के सिंधिया समर्थक मंत्री बोले कांग्रेस सरकार विकास नहीं कर रही थी इसीलिए तो गिराई थी सरकार।
दाने के जरिये बहेलिया चिड़िया को हलाल करने की कोशिश में
ग्वालियर अंचल में 5 फरवरी यानी रविदास जयंती पर बीजेपी विकास यात्रा की शुरुआत करने वाली है और इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी की इस विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता और पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने इस आयोजन पर तंज कसते हुए कहा कि संत रविदास, महात्मा फुले और बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती अगर बीजेपी मनाती है तो ऐसा लगता है कि जैसे बहेलिया चिड़िया को शिकारी भी दाना डालता है और एक मालिक भी डालता है। चिड़िया को यह देखना है कि शिकारी का खाना कौन सा है। इसका आशय यह है कि बीजेपी के द्वारा रविदास जयंती मनाना एक तरह से शिकारी का दाना डालते हैं। खाते ही वह इस दाने के जरिये चिड़िया को हलाल करेगा।
यह खबर भी पढ़ें
सिलावट बोले- कांग्रेस बोलती है बीजेपी करती है
बरैया के आरोपों का जबाव देने का जिम्मा संभाला है ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी तुलसी राम सिलावट ने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आज क्यों आ रही है दलित महापुरुषों की याद। उनसे पूछो कि प्रदेश में अंबेडकर भवन किसने बनवाए थे? हम रविदास जयंती को पंचायत स्तर पर मनाने जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ झूठा दिखावा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो विकास पर कुछ भी बोलने का अधिकार ही नहीं है। क्योंकि वह विकास का कोई काम नही कर सकी।
सिलावट ने बताया उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी
सिलावट के कहा कि मैं कांग्रेस को चैलेंज देता हूं कि वह बताए कि जब उसकी सरकार बनी तो वादे के मुताबिक उन्होंने दस दिन में किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? युवाओं को रोजगार क्यों नही दिया ? वह सरकार किसान, युवा और विकास विरोधी थी इसलिए हम उस सरकार को छोड़कर आए और विकास कर भी रहे हैं और बता और दिखा भी रहे हैं।