ग्वालियर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया आरओबी का नामकरण, कहा- 48 घण्टे बाद यातायात के लिए खोल देंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया आरओबी का नामकरण, कहा- 48 घण्टे बाद यातायात के लिए खोल देंगे

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर में एक ओवरब्रिज के उद्घाटन की तैयारी में पूरी सरकार और बीजेपी लगी है, लेकिन उसके नामकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने तो आज अचानक इस ओवरब्रिज पर पहुंचकर इसका नामकरण महाराणा प्रताप ब्रिज के नाम पर करते हुए इस पर अनेक बैनर भी लगा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि 48 घंटे के अंदर यदि पुल चालू नहीं किया तो हिंदू महासभा होलाष्टक के पहले पुल का नारियल फोड़कर शुभारंभ करेगी। 



केंद्रीय कृषि मंत्री के बंगले के सामने बना है यह आरओबी



यह आरओबी रेसकोर्स रोड को तानसेन नगर से जोड़ती है। पहले यहां अंडर ब्रिज था जिस पर आरओबी स्वीकृत किया गया था। यह ब्रिज बीते एक वर्ष से तैयार होकर खड़ा है, लेकिन उद्घाटन के लिए वीवीआईपी तय नहीं हो पाने से यह शुरू नहीं हो पा रहा है। बीजेपी इसका नामकरण भी करना चाहती है, लेकिन हिन्दू महासभा ने आज अचानक यहां पहुंचकर इसके नामकरण की घोषणा कर दी। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के बीच यहां महाराणा प्रताप ब्रिज के बैनर टांग दिए।



बीजेपी और कांग्रेस दोनों की उपेक्षा असहनीय है



महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार विकास यात्रा निकाली जा रही है, वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ मिलाओ यात्रा निकाल रही है। गत सप्ताह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में रेसकोर्स रोड ओवर ब्रिज पर भाजपा की गुटबाजी के कारण चुप्पी साधे रहे। ग्वालियर से ही दूसरे केन्द्रीय मंत्री के बंगले से सौ मीटर दूर ओवर ब्रिज की निर्माण अवधि निकल जाने पर अनेक माह से पुल बनकर तैयार होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों नेताओं के लोकार्पण का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात से ज्यादा है कि ओवर ब्रिज कांग्रेस के विधायक ग्वालियर पूर्व से उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया है। ओवर ब्रिज कांग्रेस विधायक के क्षेत्र से प्रारंभ होकर भाजपा के ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में जाता है। दोनों की उपेक्षा असहनीय है।



यह खबर भी पढ़ें






इसलिए नाम महाराणा प्रताप पर रखा



आज हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले के नेतृत्व में आधा दर्जन नेताओं ने ओवर ब्रिज पर महाराणा प्रताप ओवर ब्रिज की नाम पट्टिका गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ लगाई। हिंदू महासभा का तर्क है कि रेस कोर्स रोड चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगी हुई है। ग्वालियर की युवा और बाल पीढ़ी महाराणा प्रताप से प्रेरणा लें, इसलिए ओवर ब्रिज का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखा गया है। जिसका हर राष्ट्र भक्त को स्वीकार करना चाहिए। 



हिंदू महासभा ने ओवरब्रिज खोलने की भी धमकी दी



हिन्दू महासभा के जिला सह संयोजक आनंद माहौर राहुल गुप्ता ने बताया कि करोड़ की लागत से बना ओवर ब्रिज जिसको रेसकोर्स रोड से हजीरा का पुल काफी समय से तैयार होने के बाद भी उसका लोकार्पण होने से उसे चालू नहीं किया गया। हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को कह दिया है कि 48 घंटे के अंदर-अंदर यदि पुल को चालू नहीं किया गया तो हिंदू महासभा होलाष्टक के पूर्व पुल का नारियल फोड़कर श्री गणेश शुभारंभ करेगी। 



पहले भी एक आरओबी को शुरू कर चुकी है हिन्दू महासभा



यहां बताना मुनासिब होगा कि इससे  पूर्व  गांधी रोड आरओबी पुल पर आवागमन काफी समय तक शुरू नही किया गया तो   हिंदू महासभा एवं हिंदू सेना कार्यकर्ताओं ने  वहां नारियल  फोड़ कर शुभारंभ कर दिया  था।


MP News 48 घण्टे बाद यातायात चालू करेंगे हिन्दू महासभा ने किया नामकरण ग्वालियर में आरओबी का नामकरण will start traffic after 48 hours Hindu Mahasabha did the naming Naming of ROB in Gwalior एमपी न्यूज
Advertisment