/sootr/media/post_banners/ab58fb077c8b1a4bc1f9d558534a5f74ea2859a272a055bac89e9d1ee0689d36.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर नगर निगम के साढ़े सात हजार करोड़ के बजट को लेकर शनिवार 28 अप्रैल को हुई सभा में मुद्दों को दरकिनार कर सभा में सनी देओल की गदर मूवी का डायलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा का नारा ज्यादा चर्चा में रहा। यह डायलॉग बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस नेता फौजिया शेख के शेर पर सुनाया जिसमें उन्होंने धर्म का चशमा उतारने और हिंदुस्तान खतरे में होने की बात कही थी।
सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताकर भी तंज कसे गए
दिन भर चली बहस के दौरान इस डायलॉग के साथ मोदी-मोदी के नारे, जय श्रीराम के नारे लगे, वहीं राहुल गांधी को लेकर भी बयानबाजी हुई तो वहीं उनकी मां सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताकर भी तंज कसे गए। वहीं कांग्रेस ने पलटवार में बीजेपी को गद्दारों का साथ देने, गोड़से की पार्टी होने वाली बात कही। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर तंज कसा गया कि जिस परिवार ने रानी लक्ष्मीबाई को मारा, बीजेपी उनके साथ है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव सभी को समझाइश देते हुए बार-बार रचनात्मक बात करने का आह्वान करते रहे।
कुत्ता और शेर शब्द इसलिए आए
बैठक में बहस के दौरान विधानसभा दो की बात उठी। जिस पर इसी विधानसभा से कांग्रेस की ओर से चुनाव जीते राजू भदौरिया ने कहा कि हमे ताना मारा गया था कि हम कुत्ते भी खड़े कर दें तो जीत जाएंगे। आज वहां कांग्रेस से चार शेर जीतकर आए हैं और वह भी खूंखार शेर। पूरे दिन भर बहस के दौरान एक-दूसरे पर फब्तियां कसने, नारेबाजी करने को लेकर किसी ने चूक नहीं की। कमलनाथ की सरकार गिराने को लेकर बीजेपी पर ताने मारे गए तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार में बंटाधार होने का बात कही।
यह खबर भी पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष ने पहले मांगी माफी, फिर शुरू हो सकी बहस
चर्चा की शुरूआत में ही बीजेपी विपक्ष से सभापति से माफी पर अड़ गई, तब नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने यह कहते हुए माफी मांग ली कि इससे कोई छोटा-बड़ा नहीं हो जाता। उन्होंने राजवाड़ा पर अहिल्या लोक नहीं बनाने और कोई प्रयोग नहीं करने की सलाह दी और कहा कि यह लालबाग में होना चाहिए। वहीं 531 कॉलोनियों के रेट जोन बदलकर उन पर संपत्ति कर का बोझ बढ़ाने को लेकर भी आलोचना की। इस पर निरंजन चौहान ने कहा कि कॉलोनियों का युक्तिकरण किया गया है।
गंदे पानी को लेकर खुद बीजेपी पार्षद ने ही किया विरोध
सम्मेलन में प्रश्न उत्तर काल नहीं रखने के मुद्दे पर भाजपा पार्षद लाल बहादुर ने ही विरोध कर दिया। वह खड़े होकर बोले कि जनप्रतिनिधि को अपनी बात कहने का हक मिलना चाहिए। उन्होंने गंदे पानी का मुद्दा उठाया और कहा कि मुझ पर मेरे वार्ड की जनता का दबाव है, इसलिए मुझे यह बात सदन में कहना पड़ रही है। लोग परेशान है और मैं आज सभा में भी छिपकर आया हूं, अपने लोगों को क्या मुंह दिखाऊं। अधिकारियों की मनमानी चल रही है। एक दिन छोड़कर नर्मदा लाइन से जल प्रदाय होने के बावजूद इतना गंदा पानी आ रहा है।
डिजिटल की बात दूर पहले मच्छर और गंदे पानी से तो निपटें
पार्षद फौजिया शेख अलीम ने कहा कि बजट में डिजिटल, सोलर सिटी बनाने के दावे किए गए, लेकिन मच्छर, गंदे पानी जैसी समस्या दूर नहीं हो पा रही है। महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा को सदन में बोलने का मौका दिया तो उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर गीत सुना दिया। जीतू यादव ने कहा कि इंदौर में एक लाख लाइट लगाकर उजाला किया गया है। चौकसे ने कहा कि केवल फ्री वाई फाई से शहर डिजिटल नहीं बन सकता। ग्रीन सिटी का मामला खोखला है। पौधरोपण तो हर बार ही होता है। ट्रैफिक सुधारने के दावे पर कहा कि लेफ्ट टर्न ठीक करने से ट्रैफिक नहीं सुधर जाता। नाला टैपिंग के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीवरेज लाइन के नाम पर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। पटेल नगर बावड़ी हादसे के बाद शहर के कुएं-बावड़ी पुनर्जीवित करने की बात हुई थी। यह एक्शन प्लान तीन दिन में ही खत्म हो गया।
लाड़ली बहना परेशान है, कोई नहीं पूछ रहा
कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख ने लाडली बहना योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना में कई महिलाओं के पतियों की मौत हो गई। वह बेचारी दर-दर भटक रही हैं। उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। चैनलों पर सारी सच्चाई दिख रही है, लेकिन सरकार ने उसके लिए कुछ नहीं किया। बल्कि, लाडली बहना योजना चालू कर दी। उन्होंने कहा कि महापौर ने ग्रीन सिटी, सोलर सिटी और डिजीटल सिटी की घोषणा कर दी, लेकिन समय सीमा नहीं बताई।