इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा बोले- शहराध्यक्ष तय, 7 दिन में घोषणा, इधर कांग्रेस बैठक में नई शर्त; हर नेता कम से कम 5 लोगों को लाए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा बोले- शहराध्यक्ष तय, 7 दिन में घोषणा, इधर कांग्रेस बैठक में नई शर्त; हर नेता कम से कम 5 लोगों को लाए

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में खुलासा किया कि इंदौर शहराध्यक्ष तय हो चुका है। हमारी कोर मीटिंग हो चुकी है और इसमें शहराध्यक्ष को तय कर लिया गया है। इसकी घोषणा दो दिन में होना थी, लेकिन कुछ कारणों से अभी घोषित नहीं किया है, उम्मीद है सप्ताह भर में घोषित कर दिया जाए। मैंने तो अपना विचार युवा शहराध्यक्ष के लिए रखा है। वर्मा की इस बात के बाद इंदौर के कांग्रेसी नेताओं की धड़कने बढ़ गई हैं और वह पता लगाने में जुट गए हैं किसे तय किया गया है। हालांकि, अभी पीसीसी ने किसी नाम की भनक बाहर नहीं लगने दी है।



दो माह से अटकी है ताजपोशी



इंदौर शहराध्यक्ष पद दो माह से खाली पड़ा हुआ है। जनवरी माह के अंत में विनय बाकलीवाल की जगह अरविंद बागड़ी को पद दिया गया, लेकिन 24 घंटे में ही उन्हें होल्ड करते हुए पहले बाकलीवाल को प्रभार दिया। जैसे ही बागड़ी के पुतले जलाए गए, बाकलीवाल सहित सात नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस थमाते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी को अगले आदेश तक प्रभार सौंप दिया गया। तभी से इस पद के लिए रस्साकशी चल रही है। गोलू अग्निहोत्री, बागड़ी दिल्ली से जोर लगा रहे हैं तो बाकलीवाल भोपाल में कमलनाथ के पास गुहार लगा चुके हैं। इसके साथ ही सुरजीत सिंह चड्ढा भी जोर लगा रहे हैं। उधर कमलनाथ हर किसी के काम का लेखा-जोखा लगा रहे हैं, कि कौन उनके मुफीद होगा। यह भी विचार है कि बागड़ी को विधानसभा तीन से और गोलू को विधानसभा चार से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जाए, ऐसे में पद किसी मैदानी कार्यकर्ता को सौंपा जाए। 



यह खबर भी पढ़ें






इधर... विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस में 5 लोग लाने की नई शर्त



कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता जाने के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा सोमवार (27 मार्च) सुबह साढ़े दस बजे रीगल पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार शाम को पार्टी दफ्तर गांधी भवन में हुई बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी ने निर्देश दिए कि हर नेता कम से कम अपने साथ पांच लोगों को लेकर आए। यह भी कहा गया कि आयोजन की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी, यानि देखा जाएगा कि कौन कितने लोग ला रहा है और प्रदर्शन के लिए कितनी मेहनत कर रहा है। इसके पहले भोपाल में हुए विरोध प्रदर्शन के लिए भी रिकार्डिंग हुई थी और यह कमलनाथ के पास भेजी गई।



बैठक में यह बोले नेता 



बैठक में प्रभारी शहराध्यक्ष महेंद्र जोशी सहित 34 नेताओं ने अपने संबोधन में कहा की इससे बड़ी घटना हमारे लिए नहीं हों सकती। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आज हमारी परीक्षा की घड़ी है, अब हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक राहुल गांधी जी की सदस्यता वापस नहीं की जाती तब तक कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी। इस दौरान अश्विन जोशी और उनके भतीजे पिंटू जोशी के बीच की दूरियां साफ दिखी, महेंद्र जोशी द्वारा अश्विन को पास बैठने के बाद पिंटू मौके से अपने साथियों के साथ रवाना हो गए। बैठक में अर्चना जायसवाल, रीना बोरासी भी बीच में चली गईं। बैठक में विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, अश्विन जोशी, विनय बाकलीवाल, शोभा ओझा, निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे, पिंटू जोशी, राकेश यादव, स्वप्निल कोठारी, साक्षी शुक्ला, दीपू यादव, कैलाश पांडे, अरविंद बागड़ी, संतोष गोतम, रवि भदौरिया, अमन बजाज, पीड़ी अग्रवाल, सच सलूजा, प्रमोद दिवेदी, दिलीप कोशल, रवि गुरनानी, पार्षद सीमा सोलंकी, सोनीला बादशाह मौजूद थे।


इधर कांग्रेस बैठक में नई शर्त शहराध्यक्ष की 7 दिन में घोषणा MP News इंदौर में सज्जन सिंह वर्मा बोले every leader brought 5 people here new condition in Congress meeting announcement of city president in 7 days Sajjan Singh Verma said in Indore एमपी न्यूज हर नेता 5 लोगों को लाए
Advertisment