खंडवा में विकास यात्रा के विरोध पर मंत्री विजय शाह हो गए गुस्सा, बोले- यह सरकार की सभा है बिगाड़ोगे तो फोड़ देंगे  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में विकास यात्रा के विरोध पर मंत्री विजय शाह हो गए गुस्सा, बोले- यह सरकार की सभा है बिगाड़ोगे तो फोड़ देंगे  

अंकुश मोरे, KHANDWA. वन मंत्री विजय शाह की विकास यात्रा की सभा में किसी ग्रामीण के विरोध करने पर मंत्रीजी को इतना गुस्सा आया कि ने उन्होंने कहा की सरकार की सभा खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस पुट्ठे फोड़ देगी। पुलिस वाला कौन है इसे उठा के ले जाओ मंत्री ने गांव वाले से कहा की तुझे कितने पैसे दिए दरबार ने सभा बिगाड़ने के, कितनी दारू पिलाई तुझे। दरबार को बोलो पानी ला, टंकी ला उसके बाप के हड़े लाएगा।



विकास यात्रा के विरोध पर मंत्री हो गए गुस्सा





जिले में लगातार विकास यात्रा का विरोध हो रहा है। वन मंत्री विजय शाह की विधानसभा क्षेत्र हरसूद में भी विकास यात्रा का विरोध हुआ तो मंत्री गुस्सा हो गए। मंत्री ने ग्रामीणों से कहा ये सरकार की सभा है खराब की तो पुलिस पुट्ठे फोड़ देगी। वायरल वीडियो में मंत्री बोलते दिखाई दे रहे हैं। सभा को संबोधित कर रहे मंत्री का गुस्सा इतना तेज था की उन्होंने कहा कि पुलिस वाला कौन है इसे थाने ले जाओ। 



यह खबर भी पढ़ें






अगले महीने से हमारी बहनों को 1000 रु. मिलेंगे, जिसको नहीं चाहिए वह फॉर्म नहीं भरे



वन मंत्री ने एक विरोधी का नाम लेते हुए कहा कि दरबार ने सभा बिगाड़ने के तुझे कितने पैसे दिए कितनी दारू पिलाई। उसको बोलो कि पानी की टंकी ला, पानी ला बिजली ला उसके बाप के हड़के लाएगा क्या। पहले भी कई सभाओं में मंत्री इस तरह की भाषा बोल चुके हैं। इस बार गुस्से उन्होंने गांव की जनता को ही कह डाला की अगले महीने से हमारी बहनों को ₹1000 मिलेंगे जिसको नहीं चाहिए वह फॉर्म नहीं भरे। बोल देना कांग्रेस वालों को जिसको हमारे पैसे नहीं चाहिए वह फॉर्म नहीं भरे। ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा है सरकार का पैसा है जिसको नहीं चाहिए वह फॉर्म नहीं भरे। तेरी समस्या भी सुनेंगे मैंने पहले ही कहा था कि पुलिस वालो को लेकर आया करो। दारू पीकर नाटक करते हैं इस गांव में दारू कौन भेजता है पहले उसे पकड़ो।



इस पूरे घटनाक्रम का VIDEO भी सामने आया है



मंत्री ​​​​​खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। 13 फरवरी की रात उन्होंने यहां सभा की। इस पूरे घटनाक्रम का VIDEO भी सामने आया है। मध्यप्रदेश में भाजपा 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाल रही है। यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी। यात्रा के जरिए मंत्रियों और विधायकों समेत तमाम BJP नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। जनता के सामने राज्य सरकार के कराए विकास कार्यों और योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं।



ये सरकार की सभा है, खराब करने का प्रयास किया तो फोड़ देंगे



VIDEO में मंत्री विजय शाह सभा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतने में युवक उनके पास समस्या लेकर पहुंचता है। मंत्री कहते हैं- इसको ले जाओ, मुझे जानकारी है कि गोलखेड़ा में कुछ लोग नाटक करने वाले हैं अननेसैसरी। इसको ले जाओ उठाकर, पुलिस वाले कौन हैं। बर्दाश्त नहीं करूंगा ऐसे...। आपकी बात सुनेंगे, आपके लिए जान लगा रहे हैं। विकास कर रहे हैं, लेकिन नाटक किया तो बंद भी करा देंगे। कोई ताली बजाने थोड़ी आए हैं यहां ...हैं कुछ लोग यहां, मुझे मालूम है।



कितने पैसे दिए थे तुझे दरबार ने दारू पिलाकर सभा बिगाड़ने के लिए



पूछ लेना तुम (युवक से कहते हुए), तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम यहां सभा बिगाड़ दोगे। कितने पैसे दिए थे बताओ जरा, इसको थाने ले जाओ, बंद कराओ इसको। कितने पैसे दिए थे तुझे दरबार ने दारू पिलाकर सभा बिगाड़ने के लिए...। कर दिया मूड ऑफ, अब हो गया विकास, उसको बोलो- पानी ला, हैंडपंप ला, स्कूल ला, टंकी ला, बिजली ला, ग्रिड ला... उसके बाप के हड्‌डे लाएगा।



जिस कांग्रेस नेता पर मंत्री ने शराब बेचने के आरोप लगाए, उन्होंने क्या कहा?



हरसूद विधानसभा के कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश दरबार ने वनमंत्री का VIDEO शेयर करते हुए कहा- मैं भिलाला आदिवासी समाज से आता हूं। हरसूद विधानसभा के रजूर गांव का निवासी हूं। मैंने विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य शाह के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। उस चुनाव के बाद उन्होंने मेरे ऊपर 11 करोड़ की मानहानि का केस कर दिया। यह मामला अभी पेंडिंग है।


यह सरकार की सभा विरोध पर मंत्री गुस्सा खंडवा में विकास यात्रा you will break it MP News this government's meeting minister angry on protest Vikas Yatra in Khandwa एमपी न्यूज बिगाड़ोगे तो फोड़ देंगे
Advertisment