इंदौर में पिता विजयवर्गीय के बचाव में आए विधायक पुत्र ने भी दी नसीहत- स्त्रियां भी सभ्यता के साथ पहने कपड़े, गलत क्या कह रहे हैं वह

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में पिता विजयवर्गीय के बचाव में आए विधायक पुत्र ने भी दी नसीहत- स्त्रियां भी सभ्यता के साथ पहने कपड़े, गलत क्या कह रहे हैं वह

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पनखा वाले बयान के बचाव में अब उनके पुत्र व विधायक आकाश विजयवर्गीय उतर आए हैं। साथ ही उन्होंने भी नसीहत दे दी है कि स्त्रियां भी सभ्यता के साथ कपड़े पहनें और युवा नशे आदि से दूर रहें। आकाश ने मीडिया से कहा कि विजयवर्गीय जी हमेशा धर्म और संस्कार को बढ़ावा मिले, इसके लिए काम करते हैं। 



परिवार के बड़े हैं, तो वह बच्चों को नसीहत दे सकते हैं



अभी इंदौर में जो नाइट कल्चर चल रहा है, नशे में धुव युवक-युवतियों के वीडियो आते हैं, भद्दे कपड़े में वह दिखते हैं, इसे लेकर वह चिंतित है। वह कई दिनों से योजना बना रहे हैं कि इसे किस तरह से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए वह सीएम, पुलिस अधिकारियों से नियमित संपर्क में भी है। इसके लिए वह एक हनुमान चालासी क्लब भी इसके काउंजर में बनाने की सोच रहे हैं। सभी स्त्रियां भी सभ्यता के साथ कपड़े पहनें और युवा नशे आदि से दूर रहे, वह यही संदेश इसी कार्यक्रम में देने जा रहे थे। एक सवाल के जवाब में आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें नसीहत क्यों नहीं देना चाहिए, वह परिवार के बड़े हैं, तो वह बच्चों को नसीहत दे सकते हैं, देना भी चाहिए, इसमें गलत क्या कह रहे हैं।



विजयवर्गीय ने जैन समाज के कार्यक्रम में यह दिया था बयान



कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर के महावीर बाग में हनुमान जयंती के एक कार्यक्रम में गए थे। यहां उन्होंने यह बयान दिया था। यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया। इसमें विजयवर्गीय ने कहा कि मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि हम महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।



यह खबर भी पढ़ें






मंत्री ठाकुर भी आईं बचाव में, तोमर कन्नी काट गए



वहीं विजयवर्गीय के बचाव में इससे पहले मंत्री उषा ठाकुर भी आई थी- उन्होंने कहा था कि हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के मन में भी कोई दुर्भावना जन्म ना ले। यदि कोई वैदिक सत्य सनातन पंरपराओं का पालन नहीं कर रहा है उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वह राक्षसी वृत्ति का प्रतीक है। हालांकि, इस मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इंदौर दौरे पर मीडिया के सवाल पर कन्नी काट गए। 



विजयवर्गीय ने करवाया था पितृ पर्वत पर हनुमान चालीसा पाठ



हाल ही में विजयवर्गीय ने पितृ पर्वत पर श्री रविशंकर की उपस्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया था। इसमें 51 हजार युवाओं की उपस्थिति थी। विजयवर्गीय हाल के समय में युवाओं के बीच धर्म का प्रचार करने में जुटे हुए हैं। 



कांग्रेस सहित विपक्षी कर रहे विरोध, पुतला भी जलाया



उधर विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी लगातार हमला बोल रहे हैं। उधर महिला शहर कांग्रेस द्वारा उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय की ही विधानसभा तीन में शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भी जलाया गया।



वीडियो देखें- 




Son came to the rescue of his father in Indore MP News वह गलत क्या कह रहे हैं? स्त्रियां भी सभ्यता से पहने कपड़े आकाश ने भी दी नसीहत इंदौर में पिता के बचाव में आए पुत्र what is he saying wrong? एमपी न्यूज women also wear civilized clothes Akash also gave advice
Advertisment