ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले, बारिश और ओलों से फसल के नुकसान का किसानों को शीघ्र देंगे मुआवजा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले, बारिश और ओलों से फसल के नुकसान का किसानों को शीघ्र देंगे मुआवजा

देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश में हो रहा बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी और खलिहानों में रखी फसल बर्वाद होने को लेकर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहाकि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में सतर्क है और सर्वे की रिपोर्ट मिलते है पीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।



तोमर ने कहा - करेंगे किसानों के नुकसान की भरपाई



ग्वालियर पहुंचे तोमर ने कहा कि  बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है यह राज्य और केंद्र सरकार के संज्ञान में है। साथ ही सर्वे की प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं सर्वे के बाद किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें






छिंदवाड़ा मे बीजेपी की जीत की तैयारी है 



मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह देश लोकतांत्रिक है और इसमें किसी का कोई गढ़ नहीं है।भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी पार्टी है। इसी को लेकर  अमित शाह जी पूरे देश भर में भ्रमण करते हैं और अबकी बार भारतीय जनता पार्टी का प्रयास है कि छिंदवाड़ा भी उनके कब्जे में आए और इसी को लेकर अमित शाह दौरा कर रहे हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा में हम छिंदवाड़ा से विजय होकर आएंगे।



हमें केजरीवाल के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं



एमपी में आम आदमी पार्टी की इंट्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी को केजरीवाल के प्रमाण पत्र की  कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहाकि  अभी मध्यप्रदेश में केजरीवाल और उनकी पार्टी ने  ने ठीक  से कदम भी नहीं रखा है तो वह कैसे उम्मीद लगा सकते हैं कि यहां पर वह अपनी सरकार बनाएंगे ? गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एमपी के दौरे पर आए थे और उन्होंने प्रदेश की राजधानी भोपाल से मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए आगाज किया था। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की जनता अब मामा को नापसंद करने लगी है अगर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो मध्य प्रदेश को सबसे बेहतर प्रदेश बना देंगे।


MP News किसानों को शीघ्र देंगे मुआवजा बारिश ओले से फसल में नुकसान नरेंद्र तोमर बोले एमपी न्यूज ग्वालियर में कृषि मंत्री का बयान will give compensation to farmers soon damage to crops due to rain and hail Narendra Tomar said Agriculture Minister's statement in Gwalior
Advertisment