/sootr/media/post_banners/35287b9bbb9cb0fc1ed32dd3757f96135cacd59adecb8fbb9ccfc088f3c69497.jpeg)
शिवराज राजपूत, SEHORE. सीहोर जिले के इछावर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम ब्रिजिशनगर में पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान विधायक करणसिंह वर्मा को ग्रामीणों ने विकास यात्रा के दौरान अपनी समस्या को लेकर घेर लिया। रोड पर बैठकर महिलाएं और ग्रामीणों ने विधायक को रोका और पानी-बिजली की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर भी विधायक का विरोध किया।
ग्रामीणों ने कहा- ग्राम पंचायत और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है
दरअसल, प्रदेश के साथ सीहोर जिले में भी विकास यात्रा गांव-गांव पहुंच रही हैं लेकिन विकास यात्रा का विरोध पहली बार देखने को मिला है मामला विधानसभा क्षेत्र के इछावर का है। जहां क्षेत्र के भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जब ग्राम बृजेश नगर पहुंचे तो ग्रामीण विकास यात्रा के सामने उपस्थित हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे हमारे वार्ड क्रमांक 1 और 2 में पानी बिजली की समस्या से हम जूझ रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत और शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने विधायक के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमारे यहां कोई विकास नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ें
ब्रीजिशनगर में 15 सालों से ग्रामीण पानी को लेकर परेशान हैं
हालांकि, कि इस दौरान क्षेत्रीय नेताओं ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर विधायक ने कहा कि जल्द ही आपकी समस्या का हल हो जाएगा। हर घर तक पानी के लिए टोंटी लग जाएगी। दरअसल ग्राम ब्रीजिशनगर में पिछले 15 सालों से ग्रामीण पानी को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों को जल सप्लाई के लिए जो नल-जल योजना स्थापित की गई थी। वह असफल है। योजना के लिए टंकी बनाई गई थी। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास अरुण मुकाती पंचायत सचिव घनश्याम मीणा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
युवक को इशारे से बुलाकर विधायक ने उसके कान में कुछ कहा
विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक करणसिंह वर्मा द्वारा इशारे से युवक को बुलाकर कुछ कान में कहते नजर आए। हालांकि विधायक ने कान में जो भी कहा होगा लेकिन युवक ने विधायक की बात नहीं मानी और वापस विरोध प्रदर्शन करने लगा।
विधायक के सामने इस कारण गुस्सा फूटा
ब्रिजिशनगर गांव के वार्ड क्रमांक एक और दो के ग्रामीणों का कहना था कि हमारे वार्डों में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बिजली की व्यवस्था है। नलकूप सफाई न होने के कारण ग्राम के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के ग्रामीणों को जल सप्लाई नहीं हो पाई। सीधे नलकूपों से जल सप्लाई की जाती है। उससे 20 प्रतिशत लोगों तक पानी पहुंच पाता है।
वीडियो देखें-