ग्वालियर में सियासी पारा चढ़ा, कल शिवराज- तोमर आए थे आज सिंधिया आएंगे, लंबे अरसे बाद तीन में से दो दिन गुना और शिवपुरी में बिताएंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में सियासी पारा चढ़ा, कल शिवराज- तोमर आए थे आज सिंधिया आएंगे, लंबे अरसे बाद तीन में से दो दिन गुना और शिवपुरी में बिताएंगे

देव श्रीमाली, GWALIOR. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं है। तीन दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। फिर शुक्रवार को तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की और आज शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर तीन दिन के दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं।



सिंधिया कल करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा



केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया19 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्वालियर संभाग के प्रवास पर रहेंगे। ग्वालियर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के साथ ही लाल टिपारा गौशाला भी जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 19 फरवरी को रात्रि में दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। रात्रि विश्राम करने के पश्चात 20 फरवरी को प्रात: 9 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। सिंधिया दोपहर 2:15 बजे नगर निगम की लाल टिपारा गौशाला पहुँचकर अवलोकन करेंगे। 



यह खबर भी पढ़ें






दो दिन बिताएंगे गुना और शिवपुरी में



केंद्रीय मंत्री सिंधिया 20 फरवरी की शाम 4:45 बजे ग्वालियर से शिवपुरी जिले के नरवर के लिये प्रस्थान करेंगे। सिंधिया 21 फरवरी को शिवपुरी और गुना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में अपनी गतिविधियां काफी औपचारिक कर दीं थी। यही वजह है कि लंबे अरसे बाद वे दो दिन इसी क्षेत्र में बिताएंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।


आज सिंधिया आएंगे कल थे शिवराज-तोमर MP News ग्वालियर में सियासी पारा will stay for two days Scindia will come today Shivraj-Tomar were yesterday Political mercury in Gwalior एमपी न्यूज दो दिन रुकेंगे
Advertisment