रीवा में कांग्रेस ने बैनर लगाकर कमलनाथ को बताया था भावी मुख्यमंत्री, वहीं बीजेपी ने भी पोस्टर लगाकर साधा निशाना

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रीवा में कांग्रेस ने बैनर लगाकर कमलनाथ को बताया था भावी मुख्यमंत्री, वहीं बीजेपी ने भी पोस्टर लगाकर साधा निशाना

गौरव शुक्ला, REWA. रीवा शहर में लगा कांग्रेस पार्टी का पोस्टर जनमानस में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मामला ये है कि रीवा नगर निगम अंतर्गत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू द्वारा नववर्ष 2023 के अवसर पर जो पोस्टर लगवाया गया है उसमें नए साल नई सरकार और मध्य प्रदेश की पुकार कमलनाथ शब्द का उल्लेख किया गया है और कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के पोस्टर के बगल में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा गौरव तिवारी द्वारा एक पोस्टर कॉलेज चौराहा में लगाया है जिसमें लिखा गया है कि कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल 2023 में कांग्रेस का फिर होगा बुरा हाल, नया साल फिर भाजपा सरकार का उल्लेख किया गया है।




publive-image

रीवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू का पोस्टर




बोर्ड को देखकर लोग हैरत में हैं



कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा (बाबा) ने नए साल में लगाए फ्लैक्स में 'नया साल नई सरकार और मध्यप्रदेश की पुकार कमलनाथ सरकार' शब्द का उल्लेख किया गया है। वहीं कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के महापौर के सौजन्य से लगवाया गया बोर्ड कई सवालों को जन्म दे रहा है। सवाल यह कि चुनाव को अभी 10 महीने बाकी है, उसके पहले ही कांग्रेस पार्टी के लोग नई सरकार और भावी मुख्यमंत्री की घोषणा कर चुके हैं। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि भविष्य में क्या होगा, यह कांग्रेस पहले से ही क्यों तय मान कर चल रही है। राजनीति है वक्त पर सियासत के मोहरे बदल जाते हैं, इसके बावजूद अभी से इस प्रकार कि भावी घोषणा समझ से परे है।



यह खबर भी पढ़ें






रीवा में पोस्टर पॉलिटिक्स हुई तेज



रीवा में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा गौरव तिवारी द्वारा एक पोस्टर कॉलेज चौराहे में लगवाया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है कि 'कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल-2023 में कांग्रेस का फिर होगा बुरा हाल'। नया साल फिर भाजपा सरकार दरअसल अब यह लगने लगा है कि रीवा में दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। दोनों अपने-अपने ढंग से पोस्टर लगा रहे हैं दोनों पार्टियां व्यंग के रूप में एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए निशाना साध रहे हैं।  हालांकि, अब आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सत्ता के सिंहासन में बैठ पाएगा।



'सपने देखने में कोई बुराई नहीं'



वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि- सपने कोई भी देख सकता है और सपने देखने में बुराई भी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा सरकार किसकी बनेगी ये तो प्रदेश की जनता तय करती है।  28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव थे में जनता ने कांग्रेस को, कमलनाथ जी को, दिग्विजय सिंह जी को आइना दिखा दिया था कि मध्यप्रदेश की जनता क्या चाहती है। जब-जब चुनाव होते हैं, तब- तब जनता उन्हें आइना दिखा देती है, लेकिन मुंगेरीलाल के हसीन सपने अगर नए वर्ष पर भी वो देख रहे हैं तो इसमें कोई गलत नहीं है।

 


MP News बीजेपी ने भी पोस्टर लगाया कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री रीवा में पोस्टर वॉर BJP also put up posters Congress told Kamal Nath as future Chief Minister एमपी न्यूज Poster war in Rewa
Advertisment