/sootr/media/post_banners/26c88181aed93d40867709154af3ebed02c73ee2afebf5271735c1dd1c037b8c.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ अलग ही अंदाज में पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनके पास दौलत है, तो मेरे पास जनता है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए उनसे पूछा है कि वो बताएं मेरा कौन सा उद्योग है? कौन सी कंपनी और व्यापार मेरा है? अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म 'दीवार' के डॉयलॉग में जिस तरह अमिताभ बच्चन शशि कपूर से पूछते हैं कि आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है... तुम्हारे पास क्या है ? जवाब आता है - मेरे पास मां है। ठीक इसी अंदाज में शिवराज सिंह चौहान के तंज पर कमलनाथ ने भी जवाब दिया है।
सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ को लेकर ये कहा
'उनके पास हवाई जहाज है, उनके पास हेलीकॉप्टर है, उनके पास कार है, उनके पास सम्पत्ति है, उनके पास दौलत है, इसलिए वो कांग्रेस के नेता हैं, लीडर हैं और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं। ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं, वो इसलिए हैं कि उनके पास धन-दौलत के अकूत भण्डार हैं, इसलिए वो नेता हैं, नेता का पैमाना यह हो गया, लेकिन हमारे पास जनता है। कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है कि उनके पास सबकुछ है धन-दौलत, साधन तो वो करती रहे ये उनको मुबारक हो, लेकिन लोकतंत्र में ये मापदण्ड लीडर का नहीं हो सकता।' सीएम शिवराज सिंह ने यह बात शनिवार को भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से बातचीत में कही। सीएम शिवराज सिंह ने यहां रोज की तरह पौधारोपण किया।
यह खबर भी पढ़ें
कमलनाथ ने बोला- शिवराज बताएं मेरा कौन सा उद्योग, कौन सी कंपनी है?
सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी उद्योग, किसी कंपनी का मालिक नहीं हूं। जब तक शिवराज झूठ नहीं बोलते, तब तक उन्हें खाना भी हजम नहीं होता। अब कोई मुद्दा नहीं मिला, तो ऐसा बयान देकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने शिवराज से पूछा कि कौन सा उद्योग मेरा है? कौन सी कंपनी और व्यापार मेरा है? इसका जवाब शिवराज को देना चाहिए।