शुजालपुर में मंत्री से कराया टूटे भवन का लोकार्पण, दो इंजीनियर को किया सस्पेंड, लापरवाही पर 2 शिक्षक भी निलंबित

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
शुजालपुर में मंत्री से कराया टूटे भवन का लोकार्पण, दो इंजीनियर को किया सस्पेंड, लापरवाही पर 2 शिक्षक भी निलंबित

सूर्या परमार, SHUJALPUR.  भाजपा की विकास यात्रा के दौरान स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को अकोदिया के चापड़िया में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने का कार्यक्रम था। पंचायत भवन के घटिया निर्माण से मंत्री इंदर सिंह परमार इतना नाराज हुए कि मौके से ही आला अधिकारियों को फोन लगाकर घटिया निर्माण की जानकारी दी। यहां तक की इस लापरवाही को लेकर संबंधित इंजीनियरों को मौके से ही सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। शिकायत मिलने पर 2 शिक्षकों के निलंबन करने के निर्देश भी दिए हैं।



स्कूल शिक्षा मंत्री परमार दिखे एक्शन में  



स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इन दिनों एक्शन में दिख रहे हैं। मामला शाजापुर जिले के चापड़िया गांव का है। दरअसल, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्हें यहां एक पंचायत भवन का लोकार्पण करना था। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां पहुंचे और तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार उद्धाटन भी किया गया। हालांकि फीता उन्होंने खुद ना काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया से कटवाया। लोकार्पण के दौरान हंसी-खुशी माहौल था, लेकिन जैसे ही मंत्री अंदर गए घटिया निर्माण देखकर नाराज हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंत्री परमार ने देखा कि नवनिर्मित भवन की टाइल्स उखड़ी हुई हैं। छत भी क्षतिग्रस्त है। बस फिर क्या था मंत्री ने पहले मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। फिर जिला कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर 2 इंजीनियरों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।



यह खबर भी पढ़ें






जांच कमेटी गठित करने के भी दिए निर्देश



मंत्री इंदर सिंह परमार ने घटिया निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाया और अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चापड़िया गांव में पंचायत भवन बना है जिसका लोकार्पण मुझसे कराया गया। टाइल्स टूटी हुई है, टाइल्स धंसी हुई है। छत भी गिर गई। इसकी जांच होना चाहिए। जिस इंजीनियर ने निर्माण कार्य में अनियमितता दिखाई और जिसने मुझसे लोकार्पण कराया। दोनों को सस्पेंड किया जाए। इसके बाद भी मंत्री नहीं रुके। उन्होंने कलेक्टर दिनेश जैन को एक जांच कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में कैसे घटिया काम हुआ इसकी पूरी डिटेल मुझे चाहिए।



कोहलिया गांव में दो शिक्षकों के निलंबन के निर्देश दिए



जब विकास यात्रा कोहलिया गांव पहुंची तो यहां ग्रामीणों ने यहां के सरकारी स्कूल के शिक्षक नीरज गुप्ता पर आए दिन शराब पीकर स्कूल आने और शिक्षिका मीनाक्षी गौतम द्वारा विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत मंत्री परमार से की। इस मामले पर इंदर सिंह परमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपनी विधानसभा के विभिन्न गांवों में विकास यात्रा के जरिए शिवराज सरकार की उपलब्धियों को बयां कर रहे हैं तो वही ग्रामीणों की शिकायत पर उनके समस्याओं का तुरंत निराकरण भी मौके पर कर रहे हैं इस दौरान मंत्री परमार फुल एक्शन में दिख रहे हैं !



दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैः डीईओ दुबे



मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुजालपुर निर्धारित किया है।


MP News 2 शिक्षक निलंबित दो इंजीनियर सस्पेंड मंत्री से कराया टूटे भवन का लोकार्पण शुजालपुर में 4 निलंबित 2 teachers suspended two engineers suspended minister inaugurated broken building 4 suspended in Shujalpur एमपी न्यूज
Advertisment