उमा भारती पहुंची सीएम हाउस, अब शराबबंदी को लेकर सरकार की नीति पर 5 दिन बाद करेंगी बात

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उमा भारती पहुंची सीएम हाउस, अब शराबबंदी को लेकर सरकार की नीति पर 5 दिन बाद करेंगी बात

BHOPAL. मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंची। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली और उमा ने कहा कि वे 5 दिन बाद शराबबंदी को लेकर अपने परामर्श के पालन की दिशा में हुई प्रगति पर बात करेंगी।



अवैध रेत उत्खनन देखकर मुख्यमंत्री से बात करने इच्छा व्यक्त की थी



मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले लंबे समय से शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में आक्रामक मूड में दिखाई दे रही हैं। कई बार उन्होंने शराब की दुकानों पर पत्थर फेंके, धरना दिए मगर आज तक वे अपनी शराबबंदी की मांग को शराब की नीति में शामिल नहीं करा पाई हैं। भारती ने 2 दिन पहले ही राजस्थान से मध्यप्रदेश आते समय अवैध रेत उत्खनन को देखकर मुख्यमंत्री से बात करने इच्छा व्यक्त की थी और आज उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मिला।



यह खबर भी पढ़ें






publive-image



ट्वीट कर मुख्यमंत्री के साथ शराबबंदी को लेकर चर्चा की जानकारी दी



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम हाउस से निकलने के बाद ट्वीट कर मुख्यमंत्री के साथ शराबबंदी को लेकर हुई चर्चा की जानकारी दी। भारती ने कहा कि उन्होंने अपने परामर्श के बारे में सीएम शिवराज सिंह से चर्चा की है और उन्हें कहा है कि गांधी जयंती पर जो लोग उनकी चर्चा के दौरान मौजूद थे उन सभी से बातचीत करने के बाद शराब नीति में किन मुद्दों को शामिल करना है, बात करें। पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि अबे 5 दिन बाद शराबबंदी को लेकर सरकार की नीति में क्या शामिल किया गया है इस पर बात करेंगी।



उमा ने लिखा- मैं शिवराज की विरोधी नहीं, सिर्फ शराब की दुश्मन हूं




— Uma Bharti (@umasribharti) January 21, 2023



उमा ने ट्वीट कर लिखा- अभी हाल ही मुख्यमंत्री निवास से अपने निवास पर आ गई हूं, लंबे समय तक बात चली है तथा मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है। क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह घोषणा की थी कि वह सबसे परामर्श करके ही नई शराब नीति की घोषणा करेंगे। अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी है। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है, अब मैं इस बारे में 5 दिन बाद बात करूंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे। मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।


भोपाल में उमा की शिवराज से चर्चा will talk after 5 days MP News Uma's discussion with Shivraj in Bhopal एमपी न्यूज government's policy on prohibition 5 दिन बाद करेंगी बात शराबबंदी पर सरकार की नीति
Advertisment