खंडवा में विधायक देवेंद्र वर्मा की यात्रा का विरोध, गांव में विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में विधायक देवेंद्र वर्मा की यात्रा का विरोध, गांव में विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई

शेख रेहान, KHANDWA. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। खंडवा में भी भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा विकास यात्रा लेकर निकले हैं। इस दौरान एक गांव में विकास यात्रा का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को खरी-खोटी सुनाते नजर आए ग्रामीण। विधायक ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन।



नाराज ग्रामीण बोले- आप तो कांग्रेस से भी बदतर निकले



खंडवा विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी गांव में पंहुचे भाजपा विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों का ग्रमीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने विधायक से माइक लेकर खुले शब्दों मे कहा कि किस बात की विकास की यात्रा लेकर आए हो? आप तो कांग्रेस से भी बदतर निकले। उधर, विधायक ने लोगों की मान मनोव्वल की। विधायक देवेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों आश्वासन दिया है कि हमने ही विकास किया है आगे भी जो समस्या है उसको लेकर जल्द कार्य किए जाएंगे।



यह खबर भी पढ़ें






विधायक देवेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन



मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार  विकास यात्रा निकाल रही है। खंडवा में भी भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा विकास यात्रा लेकर निकले है। इस दौरान एक गांव में विकास यात्रा का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को खरी-खोटी सुनाते नजर आए ग्रामीण। विधायक ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन। इसके पहले एक माह पूर्व भी विधायक देवेंद्र वर्मा और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान दुधवास गांव में भी विरोध झेलना पड़ा था।



विधायक ने लोगों की मान मनोव्वल की 



खंडवा में भारतीय जनता पार्टी का लंबे समय से कब्जा है। विधायक देवेंद्र वर्मा 2008 से खंडवा विधानसभा चुनाव जीत रहे है। खंडवा खंडवा विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी गांव में पंहुचे। भाजपा विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने विधायक से माइक लेकर खुले शब्दों में कहा कि किस बात की विकास की यात्रा लेकर आए हो? आप तो कांग्रेस से भी बदतर निकले। उधर, विधायक ने लोगों की मान मनोव्वल की। 



लगातार अफसरों और जनप्रतिनिधियों की अनसुनी से ग्रामीणों में दिखा आक्रोश



विधायक देवेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों आश्वासन दिया है, कि हमने ही विकास किया है आगे भी जो समस्या है उसको लेकर जल्द कार्य किए जाएंगे। इसके पहले भी विधायक देवेंद्र वर्मा और सांसद  खंडवा विधानसभा के ग्राम दुधवास, रणगांव, कोलगांव, ढोराणी, कवेश्वर, खुटफल में जनसंपर्क के दौरान दूध वास गांव में खंडवा के विधायक देवेंद्र वर्मा और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनसुनी होने पर आज ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया। गांव में विकास कार्यों के नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक और सांसद को खूब खरी-खोटी सुनाई।


Vikas Yatra in Madhya Pradesh MP News ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई गांव में विकास कार्य नहीं विधायक वर्मा का विरोध मध्यप्रदेश में विकास यात्रा villagers lash out एमपी न्यूज no development work in the village protest against MLA Verma
Advertisment