/sootr/media/media_files/2025/09/29/arattai-2025-09-29-14-46-40.jpg)
सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो (zoho) ने अपना नया मैसेजिंग ऐप अरट्टई (Arattai) लॉन्च किया है। यह ऐप खास तौर पर लो इंटरनेट स्पीड और सस्ते स्मार्टफोन्स पर भी बिना किसी परेशानी के काम करेगा। चेन्नई में मौजूद Zoho Corporation द्वारा विकसित किया गया। यह ऐप विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो दूरदराज के इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में यह ऐप WhatsApp जैसी प्रसिद्ध मैसेजिंग सेवाओं को कड़ी टक्कर देगा।
स्वदेशी मैसेजिंग ऐप अरट्टई चर्चा में
भारत की स्वदेशी मैसेजिंग ऐप अरट्टई इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल के दिनों में इस ऐप की लोकप्रियता इतनी बढ़ी है कि यह अब भारत में ऐप स्टोर पर नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग ऐप बन गया है। इस ऐप को Zoho ने विकसित किया है, वही कंपनी जिस पर हाल ही में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिफ्ट होने की बात कही थी।
यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया ऐप है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि अरट्टई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो फ्री, उपयोग में सरल, सुरक्षित और 'मेड इन इंडिया' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान से प्रेरित होकर, उन्होंने सभी से भारत में निर्मित ऐप्स को अपनाने की अपील की, ताकि वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ सकें।
ये भी पढ़िए... ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर फिर सवाल, HC ने फिलहाल नहीं दी अंतरिम राहत
अरट्टई नाम का मतलब
Arattai ऐप का नाम थोड़ा अनोखा है, क्योंकि यह तमिल भाषा का शब्द है, जिसका मतलब आमतौर पर चैट करना या बातचीत करना होता है। Zoho द्वारा विकसित किया गया यह ऐप फीचर्स से भरपूर है और सुरक्षा के मामले में किसी भी विदेशी ऐप से कम नहीं है। इस ऐप के जरिए आसानी से चैटिंग, फोटो और वीडियो शेयरिंग, वॉइस नोट्स, ऑडियो और वीडियो कॉल किए जा सकते हैं। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह सभी उम्र के लोगों के लिए आसान और उपयोग में सरल हो। Zoho का दावा है कि इस ऐप में सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।
इंटरनेट स्पीड कम होने पर मिलेगी बेहतर सुविधा
Zoho के Arattai ऐप के फीचर्स की बात करें तो यह लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है, जिससे यह कम इंटरनेट डेटा का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि चाहे आपका इंटरनेट स्पीड कम हो, यह ऐप बिना किसी परेशानी के बेहतर तरीके से काम करेगा। ऐसे में आप इसे पहाड़ों या ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Arattai ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह फोन की कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है, जिससे बैटरी पर भी कम दबाव पड़ता है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन्स के लो कंफिग्रेशन को भी सपोर्ट करता है, जिन पर आमतौर पर हैवी ऐप्स क्रैश कर जाते हैं।
ये भी पढ़िए... AI से चैटिंग को बनाएं स्मार्ट और मजेदार, WhatsApp लाया Writing Help फीचर
वॉयस मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल सब उपलब्ध
इस ऐप के जरिए आप टेक्स्ट और वॉयस मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, मीडिया और डॉक्यूमेंट शेयरिंग, साथ ही चैनल जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप मीटिंग्स शेड्यूल करने, स्टोरीज और लोकेशन शेयर करने जैसी सुविधाएं भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़िए... WhatsApp मैसेज बना जाल! साइबर ठगी केस में बालोद पुलिस ने बिहार गिरोह को दबोचा
कैसे करें डाउनलोड?
अरट्टई को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Apple के ऐप स्टोर या Google Play Store पर जाएं। यहां Arattai ऐप को सर्च करें और इसे डाउनलोड करें। उसके बाद अपने फोन नंबर का उपयोग करके अकाउंट बनाएं। फिर अपना नाम, डिस्प्ले पिक्चर, बायो और यूजरनेम सेट करके अपनी प्रोफाइल तैयार करें। अब आप अपने यूजरनेम को दोस्तों के साथ शेयर कर आसानी से जुड़ सकते हैं।