मध्यप्रदेश में प्रशांत किशोर के करीबी की कंपनी बनाएगी कांग्रेस की रणनीति, 2014 में PM मोदी के लिए किया था कैंपेन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में प्रशांत किशोर के करीबी की कंपनी बनाएगी कांग्रेस की रणनीति, 2014 में PM मोदी के लिए किया था कैंपेन

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव की जिम्मेदारी एक प्रोफेशनल चुनावी रणनीतिकार को सौंपी है।



सुनील कानूगोलू को सौंपी चुनाव की रणनीति 



दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रोफेशनल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी सुनील कानूगोलू को चुनाव रणनीति की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी कंपनी आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार करेगी। सुनील कानूनगोलू की टीम 2023 विधानसभा का कैंपेन डिजाइन करेगी। 



यह खबर भी पढ़ें






ये टीम मीडिया, विधायकों का सर्वे व जमीनी फीडबैक लेगी



जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही सुनील कानूगोलू की टीम ने भोपाल में डेरा डाल लिया है। यह टीम सोशल मीडिया, विधायकों का सर्वे और जमीनी फीडबैक लेगी। ताकि चुनाव तक पूरी तैयारियां की जा सके। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का जनता से फीडबैक लिया जाएगा। टीम जनता से फीडबैक लेने के बाद काउंटर रणनीति बनाएगी। कमलनाथ ने अपने बेटे और एमपी से एक मात्र कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के भोपाल स्थित बंगले को वॉर रूम बनाया है।



2014 में पीएम मोदी के लिए किया था काम 



सुनील कानूगोलू चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी बताए जाते हैं। सुनील ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए प्रशांत किशोर के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई थी। ऐसे में कमलनाथ का उनको जिम्मेदारी सौंपना अहम माना जा रहा है।


प्रशांत किशोर के करीबी की कंपनी मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कैंपेन campaign for PM Modi MP News company close to Prashant Kishor Congress campaign in Madhya Pradesh एमपी न्यूज PM मोदी के लिए कैंपेन will make Congress strategy बनाएगी कांग्रेस की रणनीति
Advertisment