नील तिवारी, JABALPUR. दिल्ली में किसान आंदोलन के लिए किसान संगठनों ने 13 फरवरी को किसान कूच का आव्हान किया है। जिसके चलते जबलपुर में समाजसेवी और किसानों की आवाज उठाने वाले कुल 8 नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि जबलपुर के ये किसान नेता ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। जिसके बाद सभी नेताओं को उनके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत दंडात्मक कार्यवाही कि गई है।
क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
जबलपुर के समाजसेवी और किसान नेता राम रतन यादव को कल देर रात जबलपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया, उनके समर्थन में पहुंचे हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए कि यह गिरफ्तारी दिल्ली में आगामी 13 तारीख को होने वाले आंदोलन को दबाने के लिए की गई है। वहीं उनके समर्थकों ने आरोप लगाए कि राम रत्न यादव कि पत्नी ह्रदय रोड से ग्रसित हैं उसके बाद भी उन्हे बिना किसी वररेन्ट या सम्मन के गिरफ्तार कर लिया गया । रामरतन यादव के ऊपर धारा 151 का केस दर्ज किया गया है परंतु उनके समर्थकों ने कहा है कि वह जमानत न कर कर स्वयं भी इसके विरोध में गिरफ्तारी देंगे
किसान आंदोलन में जा रहे थे भोपाल में नजरबंद, खुफिया सूचना पर उतारा
दिल्ली कूच करने को किसान तैयार, जानें क्या हैं किसानों की 12 मांगें
सत्ता का दुरुपयोग कर उड़ा रहे लोकतंत्र कि धज्जियां
राम रतन यादव के समर्थकों ने गोरखपुर थाने पहुंचकर अपना विरोध जताया और यह आरोप लगाए कि सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र कि धज्जियां उड़ाने के आरोप इस सरकार पर लगातार लगाए जा रहे थे जो आज सत्य साबित हो रहे हैं। किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए असंवेधनिक तरीके अपनाए जा रहे हैं और किसान आंदोलन को दबाने के लिए किये जा रहे इन प्रयासों को तानाशाही बताया।