छतरपुर में विधायक आलोक चतुर्वेदी के नाम से फर्जी पत्र जारी, मोदी की तारीफों के पुल बांधे, बुन्देलखण्ड की मांग उठाई

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
छतरपुर में विधायक आलोक चतुर्वेदी के नाम से फर्जी पत्र जारी, मोदी की तारीफों के पुल बांधे, बुन्देलखण्ड की मांग उठाई

CHHTARPUR. कांग्रेस के ही कुछ लोगों का कहना है कि यह पत्र छतरपुर विधानसभा में आलोक चतुर्वेदी की दावेदारी को कमजोर करने और उन्हें भाजपा से निकट बताने की कोशिश करते हुए कांग्रेसियों के द्वारा ही चोरी से जारी कराया गया है।



भाजपा की नीतियों से हो रहे बुन्देलखण्ड के विकास का मुद्दा उठाया



छतरपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा कथित रूप से जारी किया गया एक पत्र वायरल हो गया। इस पत्र में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा की नीतियों से हो रहे बुन्देलखण्ड के विकास का मुद्दा उठाया गया और आलोक चतुर्वेदी की ओर से पृथक बुन्देलखण्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मांग की गई।



विधायक ने किया खंडन 



पत्र वायरल होते ही विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इसका खण्डन करते हुए अपनी सफाई में एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही इस तरह के छल कपट लगातार किए जा रहे हैं। इस पत्र के जरिये उनकी कांग्रेस की निष्ठाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं जो कि गलत है। यह पत्र पूर्णत: फर्जी है। उन्होंने कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह पत्र नहीं लिखा न ही इस विषय में कोई मांग की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जी पत्रों से सतर्क रहें।



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल में लोकायुक्त जांच में घिरे मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, नारेबाजी-प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग



कांग्रेस के संगठन में ही चल रहा कलह



विधायक के नाम से जारी किए गए इस पत्र की सच्चाई क्या है यह फिलहाल जांच का विषय है लेकिन कांग्रेस के संगठन में अंदर ही अंदर एक कलह सुलग रहा है जिसके कारण इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। राजनीति से जुड़े कांग्रेस के ही कुछ लोगों का कहना है कि यह पत्र छतरपुर विधानसभा में आलोक चतुर्वेदी की दावेदारी को कमजोर करने और उन्हें भाजपा से निकट बताने की कोशिश करते हुए कांग्रेसियों के द्वारा ही चोरी से जारी कराया गया है। बहरहाल इस मामले में विधायक ने पुलिस प्रशासन से भी जांच करने की बात कही है। गौरतलब है कि जिले में तीन विधानसभा सीटों पर मौजूद कांग्रेस विधायकों के विरुद्ध कई प्रतिद्वंदी भी सामने आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल और विधायकों के बीच चल रही अनबन भी कांग्रेस में कलह की बड़ी वजह है।


बुन्देलखण्ड की मांग उठाई MP News मोदी की तारीफों के पुल बांधे विधायक आलोक चतुर्वेदी के नाम से फर्जी पत्र जारी छतरपुर में फर्जी लेटर raised demand for Bundelkhand praised Modi issued fake letter in the name of MLA Alok Chaturvedi Fake letter in Chhatarpur एमपी न्यूज
Advertisment