यूपी में निर्दलीय प्रत्याशी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से हुई मौत, शनिवार को 3 वोटों से जीता चुनाव

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
यूपी में निर्दलीय प्रत्याशी की शुक्रवार को हार्ट अटैक से हुई मौत, शनिवार को 3 वोटों से जीता चुनाव

LUCKNOW. उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग हुई। पूरे प्रदेश के साथ ही सुल्तानपुर के नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड के भी रिजल्ट आ गए, मगर यहां जिस प्रत्याशी को जीत मिली, उसकी मतगणना से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।



संतराम ने अपने विपक्षी रमेश को तीन वोटों से हराया



इसके बाद शनिवार को नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड के मृतक प्रत्याशी संतराम को जीत हासिल हुई। संतराम ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें कुल 217 वोट मिले। संतराम ने अपने विपक्षी रमेश को तीन वोटों से हराया।



संत प्रसाद हार्टअटैक से मौत हो गई



बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आम के बाग में रखवाली करते समय संतराम की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। सभासद प्रत्याशी संत प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत कादीपुर में दस वार्ड हैं। इसमें निराला नगर वार्ड भी शामिल है।



यह खबर भी पढ़ें



कर्नाटक में कांग्रेस ने कर दी थी विवादित बयान की गलती, फिर प्रियंका ने मोर्चा संभालते हुए पलटी बाजी



कौन थे संत प्रसाद



संत प्रसाद की उम्र 65 वर्ष थी। उनके दो बेटे और पांच बेटियां हैं। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। संत प्रसाद बीज, फल व सब्जियों का व्यापार करते थे। एसडीएस शिव कुमार के मुताबिक, अब कादीपुर नगर पंचायत के निराला वार्ड नंबर 10 में फिर से चुनाव होगा।



268 नगर पंचायत पर चुनाव हुए



बता दें कि यूपी में 4 और 11 मई को दो चरण में मतदान हुए थे, जिनकी आज मतगणना की गई। यूपी में पहले चरण के 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायत पर चुनाव हुए थे। वहीं दूसरे चरण में 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद और 268 नगर पंचायत पर चुनाव हुए।


शनिवार को 3 वोटों से जीता चुनाव शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत यूपी में निर्दलीय प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव won the election by 3 votes on Saturday died of heart attack on Friday Independent candidate in UP Nagar Panchayat elections in Uttar Pradesh
Advertisment