/sootr/media/post_banners/ef20d11d169bebe7d8cffeaadca414f0e583ca220be00555e678daab39aa5c5e.jpeg)
BHOPAL. भोपाल में अब पोस्टर-वॉर छिड़ गई है। भोपाल में कई स्थानों पर कमलनाथ के वॉन्टेड पोस्टर लगाए गए हैं इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच कमलनाथ ने कहा है कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है और कोई मुझे अपमानित नहीं कर सकता। उन्होंने इन पोस्टरों के लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
कमलनाथ नें बीजेपी पर लगाए आरोप
पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘मेरे राजनीतिक जीवन में किसी ने मुझपर उंगली नहीं उठाई है। ये आज उंगली उठा रहे हैं, कह रहे हैं कमलनाथ भ्रष्ट है। हमारी सरकार में अगर भ्रष्टाचार था तो तीन साल से ये सरकार में हैं, इन्होंने केस क्यों नहीं चलाया, जांच क्यों नहीं बिठाई। आज इनके पास कहने को कुछ नहीं है। हमारे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है मध्य प्रदेश। हमारे प्रदेश में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। जब आप जनता का सामना नहीं कर पा रहे तो उनके पास ये बचा है कि कमलनाथ को नीचा दिखा दें। कमलनाथ को कोई नीचा नहीं दिखा पाएगा..ये सुन लें कान खोलकर।
45 साल के राजनीतिक जीवन में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है
प्रदेश की जनता गवाह है। एक भी भष्टाचार का आरोप मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में मुझपर नहीं लगा है। आज ये पोस्टर लगा रहे हैं। इनको शर्म नहीं आती। ये गवाह है कि ये कितने भ्रष्ट हैं। एक एक भारतीय जनता पार्टी का नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोई भ्रष्टाचार प्रदेश में नहीं हो सकता जब तक मुख्यमंत्री इसमें भागीदार न हो। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का एक सिस्टम बना लिया है। पैसे दो काम लो ये इनका नारा है। आज इनके पास मेरे बार में कहने के लिए कुछ बचा नहीं है, जनता मेरी गवाह है। मुझे भारतीय जनता पार्टी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहए।’
यह खबर भी पढ़ें
भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर्स, करप्शन नाथ नाम दिया और वॉन्टेड बताया, कई घोटालों का जिक्र
कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा हैः बीजेपी
बता दें कि भोपाल में कमलनाथ वॉन्टेड के ये पोस्टर्स मनीषा मार्केट, शाहपुरा और शैतान सिंह चौराहे पर लगाए गए हैं। इनसे लिखा गया है कि ‘है- 25000 करोड़ का किसान कर्जमाफी घोटाला, 350 करोड़ का CD घोटाला, 1963 करोड़ का मोबाइल घोटाला, 1178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला, 600 करोड़ का खाद घोटाला किसने किया।’ 15 महीने के कांग्रेस शासनकाल में घोटालों का आरोप लगाते हुए क्यूआर कोड दिए गए हैं। इसके बाद कांग्रेस ने इन पोस्टर्स पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया था। वहीं बीजेपी ने कहा कि ये कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है और इससे उसका कोई लेना देना नहीं है।
पोस्टर मामले में इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर में ज्ञापन दिए
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के बारे में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर कमलनाथ जी के वीडियो तथा फोटो को छेड़छाड़ कर कूटरकचित तरीक़े से झूठी एवं काल्पनिक खबरो के द्वारा अनर्गल एवं आपत्तिजनक दुष्प्रचार के विरुद्ध जाँच कर प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु माननीय विवेक तनखा जी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक शेखर जी के निर्देश पर इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर में पुलिस विभाग को ज्ञापन दिए गए।
इंदौर में पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री निमिष अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता पूर्व उप महाधिवक्ता अंशुमान श्रीवास्तव तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी जी पी सिंह, आसिफ़ वारसी, गौरव वर्मा एवं अधिवक्तगण ऋषि श्रीवास्तव, अंतरा चतुर्वेदी, अमन यादव, अर्पित यादव, जितु शुक्ला, मधुर शर्मा, मयूर सोलंकी, जय मिश्रा तथा साथियों के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई।