/sootr/media/post_banners/1d5fdd91b2085aecd3a332885a471199cbbed384443ab67cb590e891536197cc.jpeg)
शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसके तहत बीजेपी सरकार द्वारा बनाए गए दो स्थानों का निरीक्षण करने पहुंच रही है। शनिवार को भी बीजेपी प्रदेश के 4 गौठान पहुंची। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजना कागज में और बैनर में चकाचक है, लेकिन धरातल पर साफ दिखाई देती है। गौठान में एक गाय नहीं तो कैसा गौठान है?
बीजेपी नेताओं ने गौठानों का किया निरीक्षण
बीजेपी ने आज प्रदेश के चार गौठान में निरीक्षण किया है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नैला गौठान का, बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने राजीव चौबेबांदा और बरौंदा, विधायक रंजना साहू धमतरी के अर्जुनी गौठान का, रायपुर सांसद सुनील सोनी ने धनेली भटगांव दतरेंगा किरान्दुल गौठानों का निरीक्षण किया है बीजेपी नेताओं ने इस दौरान गांव के लोगों से भी चर्चा की है।
यह खबर भी पढ़ें
डौंडीलोहारा में गौठान का वीडियो किया वायरल
शनिवार को बीजेपी गौठानों पर निरीक्षण करने गयी। इसमें से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता का कहना है कि यह गौठानों डौंडीलोहारा क्षेत्र में है। 19 लाख रुपए की लागत से बना है। यहां ना चारा है न पानी है सभी गौठानो की यही कहानी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है मगर यह आंकड़े झूठे हैं दावा किताबी है।
19 लाख रुपए सरकार ने इस गौठान में खर्च किए हैं
डौंडीलोहारा के गौठान को पहाड़ों बना दिया गया है। बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। पूरे गौठान में न गाय है न गोबर खरीदी के लिए कोई व्यवस्था है। 19 लाख रुपए सरकार ने इस गौठान में खर्च किए हैं जिन ठेकेदारों ने यह काम करवाया है उन्हें पैसे भी नहीं मिले हैं। उसमें भी बड़ा भ्रष्टाचार किया है। गौमाता रोड पर है छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार करने पर मस्त है।