सुसनेर में फर्जी फेसबुक आईडी से निर्दलीय विधायक को बदनाम करने वाला पकड़ाया, कुछ नेताओं और पत्रकारों पर आरोप

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सुसनेर में फर्जी फेसबुक आईडी से निर्दलीय विधायक को बदनाम करने वाला पकड़ाया, कुछ नेताओं और पत्रकारों पर आरोप

मनीष मारू, AGAR MALWA. सोशल मीडिया पर आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा के निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी अकाउंट के द्वारा अनर्गल पोस्ट डाली जा रही थी, इस मामले में सुसनेर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके साथ इस काम में कई लोग शामिल हैं और सभी का उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह की छवि को खराब करना था।



युवक ने बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित पत्रकारों के नाम भी बताए 



युवक ने भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। युवक का कहना है कि सभी लोग उसे मैसेज के द्वारा जानकारियां देते थे जिसके बाद वह और उसके साथी "सच की आवाज" नामक फेसबुक पेज पर राणा विक्रम सिंह के खिलाफ मनगढ़ंत पोस्ट डालते थे, पुलिस द्वारा इस मामले में युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।



यह खबर भी पढ़ें






विधायक ने दबाव बनाकर युवक से बयान दिलवाया 



वहीं इस मामले जिन भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम युवक ने पुलिस को बताए हैं उनके द्वारा भी थाने पर ज्ञापन देकर विधायक पर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन देने वालों का कहना है कि विधायक ने दबाव बनाकर युवक से इन लोगों की छवि खराब करने के लिए ऐसा बयान दिलवाया है।



वीडियो युवक की फेसबुक आईडी पर भी पोस्ट की



बता दें की सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवक के बयान का वीडियो भी युवक से उसी के फेसबुक पेज पर पोस्ट करवाया गया है और वही वीडियो विधायक द्वारा भी अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया गया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कहीं न कहीं विरोधाभास जरूर है।

 


MP News फर्जी अकाउंट से पोस्ट विधायक की छवि खराब सुसनेर में फैंक फेसबुक आईडी post from fake account MLA's image tarnished Fake Facebook ID in Susner एमपी न्यूज
Advertisment