इंदौर में नरोत्तम मिश्रा का AIMIM की मांग पर दिग्विजय पर तंज, उन्होंने पहले हिंदुत्व का हलाला किया, अब बकरे की हलाली की मांग आ गई

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में नरोत्तम मिश्रा का AIMIM की मांग पर दिग्विजय पर तंज, उन्होंने पहले हिंदुत्व का हलाला किया, अब बकरे की हलाली की मांग आ गई

संजय गुप्ता, INDORE. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर ईद के मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बकरे की कुर्बानी और नमाज अदा करने की परमिशन मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि पीसीसी दफ्तर में हनुमान चालीसा पढ़ी जा सकती है तो नमाज क्यों नहीं? 



छद्म धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़कर हिंदुत्व को नकारते हैंः मिश्रा




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 28, 2023



पार्टी के प्रदेश सचिव तौकीर निजामी ने यह पत्र लिखा है, इस पर कांग्रेस ने तो टिप्पणी नहीं की, लेकिन बुधवार को इंदौर पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसने में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने कहा कि- 'यह तो होना ही था। चचा जान आप हिंदू और हिंदुत्व का हलाला करते रहे। अब आपसे बकरे की हलाली की डिमांड आ गई। छद्म धर्मनिरपेक्षता का जो चोला ओढ़े हुए हैं, उसी को ओढ़कर आप हिंदुत्व और हिंदू को नकारते हैं। यह तो दिग्विजय सिंह आपके संग होना ही था। कहावत है- ‘न खुदा मिला न विसाले सनम, न इधर के रहे न उधर के हम।’ अब उस सवाल का जवाब दें, जो एआईएमआईएम ने पूछा है।




publive-image

ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश सचिव तौकीर निजामी का पत्र ।




पेट्रोल के दाम पर कांग्रेस सरकार को ही घेरा



पेट्रोल के दाम मप्र में 108 रुपए है और उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा है कि बीजेपी शासित राज्यों में सौ रुपए प्रति लीटर है। इस सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि इसलिए उन्होंने सूची में मप्र का नाम नहीं लिया। जहां तक महंगाई की बात है तो पहले कांग्रेस देखे उसके शासनकाल में क्या हाल थे, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम दोगुने थे। राहुल गांधी महंगाई पर किस मुंह से उंगली उठा रहे हैं। कमलनाथ ने तो कहा था कि कांग्रेस सरकार आई तो पेट्रोल के दाम कम होंगे, लेकिन उलटे बढ़ा दिए थे। 



तो कमलनाथ को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे



पीएम मोदी के भाषण पर कमलनाथ द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह तो 20 मिनट नहीं बोल पाते हैं, पीएम तो दो घंटे तक खड़े होकर बात कहते हैं। कमलनाथ वहीं बात दोहरा रहे हैं जो बीते चुनाव में कही थी, रटी रटाई बात करना आदत हो गई है और उनकी कैसेट अटक गई है। वह बता दें कि उन्होंने किस बेरोजगार को नौकरी दी, किसे बेरोजगार भत्ता दिया, किसे क्या राहत दी, तो फिर हम माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे।



यह खबर भी पढ़ें



मध्य प्रदेश में रोजगार सहायकों का मानदेय 9000 से बढ़ा कर 18000 किया गया



कर्नाटक में ऊहापोह की स्थिति



कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि वहां जो वादे किए वह कुछ पूरे नहीं हो रहे, बच्चियों की सुरक्षा का विधेयक वापस ले लिया गया, बिजली बिल अधिक आ रहे हैं। वहां ऊहापोह की स्थिति है। राहुल गांधी ने मप्र में भी कहा था कि वादे पूरे नहीं हुए तो दस दिन में सीएम बदल देंगे, इस हिसाब से तो महीने में तीन सीएम बदलने थे और 15 माह में 45 सीएम मिल जाने थे।



पुलिस विभाग में कब होंगे प्रमोशन



पुलिस विभाग में पदोन्नति के सवाल पर कहा कि यह लगातार प्रक्रिया है। सबसे पहले गृह विभाग में ही क्रमोन्नति दी गई थी, हमने कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल, एसआई को टीआई, टीआई को एसडीओपी बनाया।


Narottam Mishra in Indore MP News एमपी न्यूज अब बकरे की हलाली की मांग आ गई उन्होंने पहले हिंदुत्व का हलाला किया AIMIM की मांग पर दिग्विजय पर तंज इंदौर में नरोत्तम मिश्रा now the demand for goat's halali has come first he did Hindutva's halali taunts Digvijay on AIMIM's demand
Advertisment