/sootr/media/post_banners/33255196d9aaf6f6f94a9cf1373c8cb4b6f0481be507acae759216e048ff7f58.jpeg)
NEW DELHI. केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने दावा किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घातक हमले की धमकी वाला एक पत्र मिला है। पीएम मोदी की दो दिवसीय केरल यात्रा के दौरान घातक हमला किए जाने की धमकी दी गई है। पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा सोमवार 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। अपने दौरे के दौरान पीएम केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
केरल बीजेपी अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
के सुरेंद्रन ने जानकारी दी है कि कोच्चि के एक व्यक्ति की ओर से मलयालम में पत्र लिखा गया, जिसे हफ्तेभर पहले केरल के बीजेपी कार्यालय में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र राज्य के पुलिस महानिदेशक को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने हैंडराइटिंग मैच करके देखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्र पर कोच्चि के रहने वाले एनके जॉनी का पता प्रेषक के तौर पर लिखा हुआ है। पत्र के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसे हमले की धमकी दी गई। पुलिस ने एनके जॉनी के घर का पता लगाकर उससे पूछताछ की। जॉनी ने कहा कि अधिकारियों ने उसकी हैंडराइटिंग की तुलना पत्र की लिखावट से की, जिसके बाद तय हुआ कि उसने वह चिट्ठी नहीं लिखी। जॉनी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो उससे दुश्मनी रखता होगा, उसने उसका (जॉनी का) नाम पत्र में लिखा होगा और वही धमकी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। जॉनी ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए, जिन पर उसे शक है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें
सत्यपाल मलिक ने कहा- सीबीआई ने नहीं भेजा समन, मैं नहीं जाऊंगा सीबीआई खुद आएगी मेरे घर
पुलिस ने हैंडराइटिंग मैच करके देखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्र पर कोच्चि के रहने वाले एनके जॉनी का पता प्रेषक के तौर पर लिखा हुआ है। पत्र के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसे हमले की धमकी दी गई। संबंधित व्यक्ति से जब अधिकारियों ने संपर्क साधा तो उसने ऐसा पत्र लिखने से इनकार किया और कहा कि किसी ने व्यक्ति ने उसका नाम इस्तेमाल करते हुए चिट्ठी लिखी होगी। पुलिस ने एनके जॉनी के घर का पता लगाकर उससे पूछताछ की। जॉनी ने कहा कि अधिकारियों ने उसकी हैंडराइटिंग की तुलना पत्र की लिखावट से की, जिसके बाद तय हुआ कि उसने वह चिट्ठी नहीं लिखी। जॉनी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो उससे दुश्मनी रखता होगा, उसने उसका नाम पत्र में लिखा होगा और वही धमकी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। जॉनी ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए, जिन पर उसे शक है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
लेटर में जानिए क्या लिखा?
इस मामले में के. सुरेंद्रन ने कहा कि कोच्चि के एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से मलयालम में लिखा गया पत्र मिला था, जिसे उन्होंने पिछले हफ्ते डीजीपी को सौंप दिया गया था। केरल पुलिस के अनुसार लेटर में लिखा गया था कि पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाग्य का सामना करना पड़ेगा'।
जॉनी नाम के शख्स से की पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस लेटर की जांच के बाद एनके जॉनी नाम के एक व्यक्ति का पता लगाया, जिसके पता उस पत्र में किया गया था। जॉनी जो कोच्चि का रहने वाला है, उसने पत्र लिखने से इनकार किया। हालांकि, उसने दावा किया कि कोई व्यक्ति जो उसके प्रति नाराजगी रखता है, वह हत्या की धमकी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। पुलिस ने जॉनी और लेटर की हैंडराइटिंग का भी मिलान किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनकी लिखावट की तुलना पत्र से की थी और निर्धारित किया था कि वह लेटर लिखने वाले नहीं थे।