/sootr/media/post_banners/ebb6a1ad2c095b88722056c300b03fa0a1eec2e44516c62d51145d4017ae57eb.jpeg)
SHAHDOL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे, जहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के मौके पर रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मौजूद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकल सेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकल सेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है।
सीकलसेल एनीमिया के 50% मामले अकेले भारत में
उन्होंने कहा कि यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलती है। यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सिकल सेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सिकल सेल एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सिकल सेल से मुक्त होगा। इससे लड़ने में सबसे जरूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीजों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं।
मोदी ने दी गारंटी, कहा “आयुष्मान कार्ड 5 लाख का एटीएम कार्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिकल सेल से मुक्ति का अभियान अमृतकाल में सबसे बड़ा मिशन बनेगा। जनता से कहा की सभी स्क्रीनिंग से जुड़े, जांच करवाएं, कार्ड बनवाएं। शादी के समय कुंडली नहीं मिलाएं कार्ड जरूर मिलाएं। मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए है। अगर किसी को अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में 5 लाख रुपये के बराबर होगा। यह कार्ड दिखा देना यह मोदी की गारंटी है।
आदिवासियों के लिए कई काम किए
प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबोधन के दौरान अपने पुराने वक्त को भी याद किया. पीएम ने कहा, जब मैं पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना था, उसके भी बहुत पहले से मैं इस दिशा में प्रयास कर रहा हूं. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना उसके बाद ही मैंने वहां इससे जुड़े कई अभियान शुरू किए. हमारी सरकार का प्रयास है कि बीमारी कम हो, साथ ही बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो. पहले की सरकारों ने जनजातीय समाज की लगातार उपेक्षा की। हमने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाकर इसे अपनी प्राथमिकता बनाया।
रानी दुर्गावती के जीवन पर बनेगी फिल्म, चांदी का सिक्का होगा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 और 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ी घोषणाएं भी की है। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का और स्टैंप भी निकाला जाएगा।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
इसके अलावा गारंटी के मुद्दे पर ही अपनी बात जारी रखते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नकली गारंटी वालों से भी आपको सावधान रहना होगा। पीएम ने मुफ्त की योजनाओं वाले विपक्ष के वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं, उनसे सावधान रहना। यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता आते हैं मुफ्त की चीजों का वादा करते हैं और फिर सुविधाओं को महंगा कर देते हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'गारंटी की इस चर्चा के बीच आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए।'