खंडवा में कांग्रेस कार्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त के सामने भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में कांग्रेस कार्यालय में चले लात-घूंसे, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त के सामने भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

KHANDAWA. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों में मची हुई अंदरूनी कलह और गुटबाजी निकलकर सामने आ रही है। इसी बीच रविवार को एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। यहां पार्टी कार्यालय के अंदर ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चले। जिसका वीडियो भी सामने आया है।



कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां भी फेंकी



बता दें कि खंडवा जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को अचानक से कार्यकर्ता बैठक के दौरान आपस में ही भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि सह प्रभारी संजय दत्त के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर लात-धूंसे चले। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां भी फेंकी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस कदर से कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।



40 लाख रुपए में कैलाश कुंडल टिकट बेच रहे हैंः ढाकसे



publive-image



पूरे मामले पर कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोहन ढाकसे ने कहा कि खंडवा में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी संजय दत्त खंडवा पहुंचे। लेकिन, उनके सामने ही कांग्रेस पदाधिकारी और नेता आपस में लड़ लिए। लात-घूंसे चले और कुर्सियां भी फेंकी गई। इतना ही नहीं खंडवा के जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर गंभीर आरोप भी लगाए गए। शहर अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहन ढाकसे ने तो यहां तक कह दिया कि 40 लाख रुपए में कैलाश कुंडल टिकट बेच रहे हैं। साथ ही ये भी कहा कि एससी और एसटी वर्ग की भी उपेक्षा की गई है। एससी के रूप में मुझे शहर अध्यक्ष बनाया था, लेकिन हटवा दिया। वहीं एसटी वर्ग के मनोज भरतकर को जिलाध्यक्ष पद से होल्ड कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस में विवाद पहली बार नहीं हुआ है। पिछली लगातार चार बैठकों में कांग्रेस का विवाद सबके सामने आया है। 



यह खबर भी पढ़ें



सतना सांसद गणेश सिंह को एमएलए त्रिपाठी ने दी चेतावनी; कहा- सुधर जाएं वर्ना मैहर में घुसना बंद कर देंगे



इधर...  वरिष्ठ पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का कर रहे दावा 



इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। साथ ही बड़ी-बड़ी घोषणा कर जनता का भरोसा जीतने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन, लगातार सामने आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद वरिष्ठ नेताओं के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जहां वरिष्ठ नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।



प्रभारी संजय दत्त ने जवाब देने से पल्ला झाड़ा



पूरे विवाद को लेकर AICC सचिव व MP प्रभारी संजय दत्त ने जहां जवाब देने से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं इसकी जानकारी लूंगा। कांग्रेस में लोकतंत्र है, यहां सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। विवाद से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होता है। साथ ही जिला प्रभारी पर टिकट बेचने के आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया कि आरोप लगाना आसान है। अवगुण देखने की बजाय गुण देखना चाहिए।


workers clashed in front of co-incharge Sanjay Dutt kick-punches in Congress office Infighting in Khandwa Congress MP News एमपी न्यूज एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां सह प्रभारी संजय दत्त के सामने भिड़े कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में चले लात-घूंसे खंडवा कांग्रेस में अंदरूनी कलह threw chairs at each other
Advertisment