मध्यप्रदेश में इस्तीफा देते ही निशा बांगरे पर आई मुसीबतें; सिविल सेवा आचरण के नियमों में उलझी, पोस्टिंग के दौरान की खुलेंगी फाईल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में इस्तीफा देते ही निशा बांगरे पर आई मुसीबतें; सिविल सेवा आचरण के नियमों में उलझी, पोस्टिंग के दौरान की  खुलेंगी फाईल

BHOPAL. मकान के उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने छुट्टी नहीं मिलने का आरोप लगाकर डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने भोपाल में सरकारी मकान पर जमा रखा था। सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 जून को नोटिस भी जारी किया था। 6 नवंबर 2022 को छतरपुर तबादला होने के बाद भी चार इमली स्थित सरकारी आवास पर अवैध रूप से जमाए रखा कब्जा। इसी के चलते संपदा अधिकारी ने भी निशा बांगरे को नोटिस भेजा था पर उन्होंने दिया नहीं ध्यान। सूत्रों के अनुसार निशा बांगरे अपने कार्यकाल के दौरान जहां-जहां भी रहीं, वहां की सभी फाइलें बीजेपी सरकार खुलवा सकती है।



publive-image



बैतूल एसपी ने भी अपने पत्र में आयोजन को बताया संदेहास्पद



छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे का मामला मीडिया की सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी पोस्ट जमकर शेयर की जा रही है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं वे विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ कि निशा बांगरे कांग्रेस या आप पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। बहरहाल इन अटकलों के बीच निशा बांगरे के बारे में एक महत्वपूर्ण और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि उन्होंने किस तरह से अपने पद का दुरुपयोग किया। सरकारी दस्तावेजों और निशा बांगरे द्वारा लिखे गए पत्रों से ही स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने अपने पद का किस तरह राजनीतिक इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया और विदेशी मेहमानों को बुलाया। जिनकी मंशा भी स्पष्ट नहीं है और बैतूल एसपी ने इसे देश की सुरक्षा का भी गंभीर मामला माना। 



विदेशी राजनयिकों को आमंत्रण में राज्य सरकार से कोई अनुमति नहीं ली



दरअसल अपने मकान के उद्घाटन के लिए उन्होंने बौद्ध समुदाय से जुड़े विदेशी राजनयिकों को न सिर्फ आमंत्रित किया। इसके लिए न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार से विधिवत कोई अनुमति ली। बल्कि, उन्होंने बतौर डिप्टी कलेक्टर अपने स्तर पर ही विदेशी मेहमानों को अपने मकान के उद्घाटन के लिए बुलवा लिया और उनके रहने से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था करने के संबंध में विभागीय पत्र भी जारी कर दिए, जबकि बैतूल एसपी ने भी इस पूरे आयोजन को संदिग्ध बताते हुए शासन स्तर से जानकारी मांगी। विदेश मंत्रालय को भी नही पता और न इन विदेशियों के वीजा में इस अयोजन की कोई जानकारी है। यानि निशा बांगरे ने अपने तयशुदा राजनीतिक एजेंडे के चलते न सिर्फ इन विदेशी लोगों को बुलाकर आयोजन करना तय कर लिया। बल्कि, जब अनुमति नहीं मिली तो आरोप लगाकर इस्तीफा देकर शहीद बनने का नाटक भी किया।



यह खबर भी पढ़ें



निशा बांगरे ने जिस घर के उद्घाटन का हवाला दिया था, वह अभी निर्माणाधीन, बोलीं-अब हर घर अफसर का मिशन; आमला से लड़ सकती हैं चुनाव



पूरा मामला केंद्र से लेकर राज्य सरकार के लिए भी संवेदनशील हो गया है



खुद निशा ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया को दिए अपने बयान में स्पष्ट किया कि आमला में बने उनके मकान के उद्घाटन के लिए विदेशी मेहमान आ रहे थे, जिन्हें शासन-प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। यानी कुल मिलाकर यह पूरा मामला केंद्र से लेकर राज्य सरकार के लिए भी संवेदनशील हो गया है। अब शासन को इस बात की गंभीरता से जांच करना चाहिए कि विदेशी लोगों को क्यों और किन प्रयोजन से बुलाया गया। उक्त आयोजन कल होने जा रहा है और अभी तक इसकी कोई अनुमति प्रशासन ने जारी नहीं की गई है। निशा बांगरे के लिखे प्रशासनिक पत्र और बैतूल एसपी के पत्र से पूरा मामला न सिर्फ संदिग्ध बल्कि किसी विदेशी षड्यंत्र से जुड़ा भी प्रतीत होता है, अब ये मामला उच्च स्तरीय जांच का विषय बन गया है।


Madhya Pradesh MP News पोस्टिंग के दौरान की भी खुलेंगी फाईलें सिविल सेवा आचरण के नियमों में उलझी इस्तीफा देते ही निशा बांगरे पर मुसीबतें files will be opened during posting entangled in the rules of civil service conduct एमपी न्यूज मध्यप्रदेश problems on Nisha Bangre as soon as she resigns
Advertisment