/sootr/media/media_files/2025/11/07/married-couples-travel-importance-relationship-goals-2025-11-07-15-06-31.jpg)
Relationship Tips: शादी के बाद, हम सब एक रोबोट मोड में आ जाते हैं। सुबह उठो, ऑफिस, बच्चे, घर के काम और रात को थककर सो जाओ। इस भागदौड़ में कब हमारा प्यार कहीं कोने में छूट जाता है, हमें पता ही नहीं चलता।
रिश्ते की गाड़ी को स्मूथ चलाने के लिए, पेट्रोल (यानी प्यार) और ब्रेक (यानी छुट्टियां) दोनों जरूरी हैं। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि जो शादीशुदा जोड़े रेगुलर साथ में यात्रा करते हैं, वे अपने रिश्ते से ज्यादा संतुष्ट होते हैं। यह बस एक छुट्टी नहीं है,यह आपके रिश्ते में किया गया एक अनमोल निवेश है। आइए जानें ट्रिप पर जाने के 5 बड़े फायदे...
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/10/Happy-Couple-Jumping-369444.jpg)
रोज की बोरियत से छुटकारा
घर का एक ही रूटीन आपके रिलेशनशिप को डल बना देता है। जब आप ट्रिप पर जाते हैं, तो यह रूटीन टूट जाता है। आप सुबह उठकर एक साथ चाय पीते हैं, अनजान रास्तों पर भटकते हैं।
एक-दूसरे को उस तरह देखते हैं जैसे डेटिंग के दिनों में देखते थे यानी, बिना किसी तनाव या काम की लिस्ट के। इस बदलाव से रोमांस फिर से लौट आता है।
/sootr/media/post_attachments/1*PjEzFAOkxOQ9dYU7GSMyTQ-226159.jpeg)
बेहतर बातचीत और टीमवर्क
क्या कभी आपका लगेज खोया है या फ्लाइट छूटी है? यात्रा के दौरान अचानक आई ऐसी मुश्किलों में, आपको एक-दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता है। कहां जाना है, क्या खाना है, कैसे मैनेज करना है। ये सब मिलकर तय करने से आपका टीमवर्क निखरता है। इससे बातचीत की कमी दूर होती है और आप बिना किसी झगड़े के समस्याओं को सुलझाना सीख जाते हैं।
एक-दूसरे को फिर से जानना
ऑफिस और घर के माहौल में आप सिर्फ अपने पार्टनर की जिम्मेदारियों वाली साइड देखते हैं। लेकिन ट्रिप पर आप उन्हें शांत, रोमांचक, या शायद थोड़ा घबराया हुआ भी देखते हैं।
आप उनकी असली पर्सनैलिटी को समझते हैं। जब आप दोनों एक नई एक्टिविटी करते हैं, तो आप एक-दूसरे की कमजोरियों को पहचानते हैं। इससे विश्वास गहरा होता है।
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2021/08/10/1101218-relation-ships-481358.webp)
यादों का खजाना बनाना
साल के अंत में (healthy lifestyle) आपको घर के बिल या बर्तन धोने की याद नहीं रहेगी। लेकिन आपको वो पहाड़ी रात, वो बीच पर सूर्यास्त या वो अजीबोगरीब खाना जरूर याद रहेगा जो आपने साथ में खाया था। ये अनमोल यादें ही रिश्ते का वो मजबूत धागा होती हैं, जो मुश्किल वक्त में आपको जोड़े रखता है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/saiph-muhammad-JLNiQNntX4s-unsplash-scaled-148554.jpg)
नया रोमांस और अंतरंगता
तनाव और थकान आपके रिश्ते से इंटिमेसी को दूर कर देते हैं। एक नई जगह जहां कोई काम का टेंशन नहीं, कोई शोर नहीं, रोमांस को अपने आप जगह मिल जाती है। एक-दूसरे पर पूरा ध्यान देने से, शारीरिक और भावनात्मक नजदीकी बढ़ती है, जो शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
येखबर भी पढ़ें...
Rekha Relationships: अमिताभ बच्चन ही नहीं, इन 5 एक्टर्स के साथ भी चर्चा में रहा रेखा का नाम
Relationship Tips: इन 8 कारणों से टूटते हैं रिश्ते, नींद की कमी का मेंटल हेल्थ पर क्या होता है असर?
Relationship Tips: रिश्तों में सुधार और प्यार के लिए जरूरी है क्लीयर कम्युनिकेशन, ऐसे करें शुरूआत
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us