Relationship Tips: इन 8 कारणों से टूटते हैं रिश्ते, नींद की कमी का मेंटल हेल्थ पर क्या होता है असर?

नींद की कमी सिर्फ आपकी सेहत और प्रोडक्टिविटी ही नहीं, बल्कि आपके रिश्तों को भी अंदर से खोखला कर रही है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर वयस्क को रात में 7 से 8 घंटे गहरी नींद लेना जरूरी है।

author-image
Kaushiki
New Update
sleep-deprivation-harmful-for-relationships-health
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Relationship Tips: आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में हम अक्सर अपनी नींद के साथ समझौता कर लेते हैं या तो काम के लिए, या फिर सोशल मीडिया के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं, जिस तरह खाने और पानी के बिना शरीर काम नहीं करता। वैसे ही भरपूर नींद के बिना आपका दिमाग और दिल भी ठीक से काम नहीं कर पाता।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH), अमेरिका की हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, किसी भी हेल्दी एडल्ट को रात में 7 से 8 घंटे तक सोना ही चाहिए। जब आप गहरी नींद नहीं लेते हैं, तो आपका शरीर खुद को हील नहीं कर पाता। इसका सीधा असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है।

छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना, चिड़चिड़ाहट और बार-बार मूड स्विंग्स होना आम बात है। और यहीं से शुरू होती है रिश्तों में दरार पड़ने की कहानी। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नींद की कमी आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल बिगाड़ देती है। आइए जानते हैं, नींद की कमी से आपके रिश्ते को क्या 8 बड़े नुकसान हो सकते हैं:

ये खबर भी पढ़ें...

प्यार में हो रही Jealousy तो कैसे करें मैनेज ? जानें Relationship Management के यें टिप्स

1+ Thousand Couple Sad Indian Royalty-Free Images, Stock Photos & Pictures  | Shutterstock

चिड़चिड़ापन बढ़ जाना और धैर्य खोना

जब नींद पूरी नहीं होती, तो इंसान का धैर्य और सहनशीलता का स्तर एकदम कम हो जाता है। छोटी-छोटी रिलेशनशिप बातों पर आपा खोना और पार्टनर के साथ बहस करना बहुत आसान हो जाता है। यह चिड़चिड़ापन रिश्ते में नकारात्मकता भर देता है।

भावनात्मक जुड़ाव में कमी

नींद की कमी आपके दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित करती है जो भावनाओं को संभालता है। इससे पार्टनर्स के लिए एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना मुश्किल हो जाता है। आप पार्टनर की बातों या समस्याओं को ठीक से समझ नहीं पाते, जिससे रिश्ते में खालीपन आ जाता है।

गलतफहमियां और मिसइंटरप्रेटशन

थका हुआ दिमाग चीजों को गलत ढंग से समझने लगता है। पार्टनर की कही गई साधारण बात भी आपको आलोचना या हमला लग सकती है। यह मिसइंटरप्रेटशन रिश्ते में अविश्वास पैदा करती है।

फिजिकल रिलेशन में कमी

ऊर्जा का स्तर कम होने से फिजिकल रिलेशन पर सीधा असर पड़ता है। जब एक या दोनों साथी थके हुए होते हैं, तो उनके बीच शारीरिक रूप से कनेक्ट होने की संभावना कम हो जाती है, जो ओवरऑल रिश्ते की बॉन्डिंग को प्रभावित करता है।

1+ Thousand Couple Sad Indian Royalty-Free Images, Stock Photos & Pictures  | Shutterstock

बातचीत का खराब होना

नींद की कमी से एकाग्रता (healthy lifestyle) कम होती है। आप पार्टनर की बात ध्यान से सुन नहीं पाते या अपनी बात सही ढंग से समझा नहीं पाते। खराब बातचीत किसी भी मजबूत रिश्ते की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।

सहानुभूति का घटना

जब आप थके होते हैं, तो आप दूसरों की परेशानियों या फीलिंग्स के प्रति सहानुभूति कम महसूस करते हैं। आप सिर्फ अपनी थकान और तकलीफ पर ध्यान देते हैं। यह सेल्फ-सेंटरर्ड व्यवहार रिश्ते को कमजोर बनाता है।

काम और प्रॉडक्टिविटी पर असर

नींद की कमी से घर और दफ्तर दोनों जगह आपकी प्रोडक्टिविटी घट जाती है। इससे आप पर तनाव बढ़ता है। जब यह तनाव आप घर लाते हैं, तो यह सीधे तौर पर आपके पारिवारिक रिश्ते और खुशहाली को खत्म करता है।

स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं

लगातार नींद (healthy life) की कमी से आपकी सेहत खराब होती है, जिससे आप उदास और बीमार रह सकते हैं। जब कोई साथी लंबे समय तक बीमार या थका रहता है, तो उसका बोझ और चिंता दूसरे पार्टनर पर भी आती है, जिससे रिश्ते में और तनाव पैदा होता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये खबर भी पढ़ें...

Relationship Tips : कितना हेल्दी है आपके पार्टनर और आपके बीच का रिश्ता ? ऐसे करें जांच

क्या है Relationship Addiction और इससे कैसे बच सकते हैं?

Relationship Tips : पार्टनर से नो-गो टॉपिक्स डिस्कसशन क्यों जरुरी, जानिए कारण

रिलेशनशिप healthy lifestyle healthy life Relationship relationship tips
Advertisment