Marriage Tips: लाइफ पार्टनर चुनने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 5 सवाल

शादी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला है, जो सिर्फ फेरे लेने तक सीमित नहीं होता। ये दो लोगों के बीच एक लंबी साझेदारी होती है। किसी भी बड़े फैसले से पहले खुद से ये जरूरी सवाल पूछना बहुत जरूरी है, ताकि आपकी शादीशुदा जिंदगी सफल हो सके।

author-image
Kaushiki
New Update
shaadi-se-pehle-5-zaroori-sawal-emotional-financial
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Marriage Tips: शादी सिर्फ एक दिन का इवेंट नहीं होती। यह असल में दो इंसानों, दो परिवारों और दो अलग-अलग लाइफस्टाइल का फ्यूजन है। अक्सर हम डेकोरेशन और रिश्तेदारों पर तो बहुत ध्यान देते हैं। पर खुद के इमोशनल और मेंटल स्टेटस को चेक करना भूल जाते हैं। 

लाइफ पार्टनर चुनना एक क्रिटिकल काम है। इसलिए, अपनी जिंदगी की कमान किसी और को देने से पहले, एक बार अपने भीतर झांककर इन 5 सवालों के जवाब जरूर तलाश लें। यह आपके रिश्ते की नींव को मजबूत बनाएगा। 

Relationship Tips: To Lead A Happy Married And Professional Life Make Your  Family Goals Now In Hindi | to lead a happy married and professional life  make your family goals now | Herzindagi

इमोशनल मैच्योरिटी

"क्या मैं अपनी जिंदगी किसी और के साथ साझा करने के लिए भावानात्मक रूप से परिपक्व (Emotionally Mature) हूं?" यह सबसे पहला और इंपॉर्टेंट सवाल है। क्या आप सचमुच इमोशनली मैच्योर हैं?

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने पर क्या आप उसे सुलझाने की हिम्मत रखते हैं? या आप बात बिगाड़ देते हैं? क्या आप जिम्मेदारियां लेने को तैयार हैं? शादी में सिर्फ सुख नहीं आता, दुःख और चैलेंजेस भी आते हैं। पार्टनर का हर सुख-दुःख में साथ देने के लिए मेंटली रेडी होना बहुत जरूरी है।

Mulank: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं ईमानदार और केयरिंग, शादी होते ही पति  और ससुराल की बदल देती हैं किस्मत | Republic Bharat

पर्सनल गोल्स

"क्या मैंने उन लक्ष्यों को हासिल कर लिया है, जो मैंने खुद के लिए तय किए थे?" शादी एक नई जर्नी है (relationship tips) पर आपकी पुरानी जर्नी खत्म नहीं होनी चाहिए। खुद से पूछें: क्या आपका करियर अभी सही राह पर है?

क्या आपको लगता है कि शादी के बाद आपके बाकी सपने और पर्सनल ग्रोथ रुक जाएगी? शादी आपके सपनों को उड़ान भरने से रोकने वाली नहीं होनी चाहिए।

बल्कि उसे सपोर्ट करने वाली होनी चाहिए। अगर आप अभी भी अपने गोल्स को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो शायद थोड़ा वेट करना बेहतर होगा।

Mulank: इन मूलांक की लड़कियां ससुराल के लिए साबित होती हैं लकी, शादी होते  ही भर देती हैं पति की तिजोरी | Republic Bharat

आर्थिक स्वतंत्रता

"क्या मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र (Financially Independent) हूं या कम से कम उस राह पर आगे बढ़ रही हूं?" पैसा रिश्ते की बुनियाद नहीं है, पर आत्मनिर्भरता (healthy lifestyle) बहुत जरूरी है।

इकनोमिक फ्रीडम आपको रिश्ते में बराबरी और आत्मविश्वास देती है। खुद से ईमानदारी से पूछें: क्या आप सिर्फ पैसों के लिए या सिक्योरिटी के लिए शादी कर रही हैं? फाइनेंसियल प्लानिंग (change in lifestyle) और आर्थिक आत्मनिर्भरता आपके रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाती है।

Numerology: इस मूलांक के जातकों की हजार कोशिशों के बाद भी देर से होती है  शादी, गहरा और शांत होता है इनका स्वभाव | Republic Bharat

जिम्मेदारियों की सही समझ

"क्या शादी के साथ आने वाली जिम्मेदारियों के बारे में मैं वाकिफ हूं?" शादी केवल प्यार और रोमांस का नाम नहीं है। यह समझौता, धैर्य  और घर-परिवार की जिम्मेदारियों का एक बंडल है।

क्या आप अपने पार्टनर के परिवार की रिस्पेक्ट कर सकती हैं? क्या आप बदलते हालात के साथ खुद को एडजस्ट कर सकती हैं? यह मेंटल तैयारी दिखानी होगी कि आप एक नया रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बिना किसी दबाव का फैसला

"मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं या फिर किसी तरह के दबाव में आकर यह फैसला ले रही हूं?" यह सबसे जरूरी और अंतिम सवाल है। क्या यह फैसला सचमुच आपका है?

क्या आप सामाजिक दबाव या पारिवारिक उम्मीदों के कारण शादी कर रही हैं? याद रखें, एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी को इफेक्ट कर सकता है। अगर मन में जरा भी डाउट है, तो रुक जाइए। शादी का निर्णय हमेशा आपकी पूरी मर्ज़ी से लिया गया होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये खबर भी पढ़ें...

Relationship Tips: रिश्तों में चिड़चिड़ाहट को कैसे कहें अलविदा, ये 5 सीक्रेट टिप्स करेंगे आपकी मदद

Relationship Tips: इन 8 कारणों से टूटते हैं रिश्ते, नींद की कमी का मेंटल हेल्थ पर क्या होता है असर?

Relationship Tips: रिश्तों में सुधार और प्यार के लिए जरूरी है क्लीयर कम्युनिकेशन, ऐसे करें शुरूआत

Relationship Tips: शादी के बाद हॉलिडे क्यों है असरदार मैरिज थेरेपी, यहां से लें इजी टिप्स

change in lifestyle healthy lifestyle Marriage Relationship relationship tips
Advertisment