/sootr/media/media_files/2025/11/08/how-to-remove-irritation-in-relationship-2025-11-08-16-24-35.jpg)
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि यह चिड़चिड़ाहट आती कहां से है। रिलेशनशिप में चिड़चिड़ाहट तब बढ़ती है जब हम एक-दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखने लगते हैं। हम सोचते हैं कि सामने वाला बिल्कुल हमारे हिसाब से ही काम करे।
जब ऐसा नहीं होता, तो गुस्सा और चिड़चिड़ाहट जन्म लेने लगती है। इसके अलावा, तनाव, नींद की कमी या पर्सनल इश्यूज को हम अनजाने में अपने पार्टनर पर निकाल देते हैं। यह छोटी-छोटी बातें धीरे-धीरे प्यार को कम करती जाती हैं। ऐसे में आइए जानें इस चिड़चिड़ाहट को कैसे दूर करें...
/sootr/media/post_attachments/image-photo/portrait-cheerful-young-indian-lovers-600nw-2332630313-423475.jpg)
चिड़चिड़ाहट दूर करने के लिए खुद पर करें काम
याद रखें, चिड़चिड़ाहट अक्सर आपके मन की अशांति से जुड़ी होती है। इसलिए, रिश्ते को ठीक करने से पहले खुद को शांत करना जरूरी है।
तनाव को पहचानें (Identify Stress):
जब आप बहुत गुस्सा या परेशान हों, तो शांत होकर सोचें कि क्या यह गुस्सा सच में पार्टनर पर आ रहा है या यह आपके काम या तनाव की वजह से है।
गहरी सांसें लें (Deep Breathing):
जब भी चिड़चिड़ाहट महसूस हो, तो तुरंत बात न करें। कुछ मिनट के लिए गहरी साँसें लें। इससे मन शांत होता है और आप बेहतर फैसला ले पाते हैं।
अच्छी नींद (Good Sleep):
नींद पूरी न होना चिड़चिड़ाहट की सबसे बड़ी वजह हो सकती है। रिश्ते को खुशहाल रखने के लिए पूरी नींद लेना बहुत ज़रूरी है।
स्वस्थ जीवनशैली (Healthy Lifestyle):
योग और एक्सरसाइज (change in lifestyle) को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। स्वस्थ शरीर और शांत मन चिड़चिड़ाहट को दूर रखता है।
/sootr/media/post_attachments/image-photo/happy-smiling-indian-couple-embracing-600nw-2396938665-549070.jpg)
पार्टनर के साथ बातचीत का सही तरीका
चिड़चिड़ाहट को खत्म करने के लिए बातचीत सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन बातचीत सही तरीके से होनी चाहिए।
'मैं' का इस्तेमाल करें:
अपनी शिकायत को इस तरह कहें कि पार्टनर को बुरा न लगे। जैसे, 'तुम हमेशा ऐसे क्यों करते हो' कहने के बजाय 'मुझे असुरक्षित महसूस होता है जब तुम देर से आते हो' कहें। इससे समस्या पर फोकस रहता है, न कि पार्टनर पर।
सुनना सीखें:
रिश्तों में चिड़चिड़ाहट तब बढ़ती है जब हम सिर्फ अपनी बात कहते हैं। पार्टनर की बात को शांति से और बिना जज किए सुनना शुरू करें।
स्पेस दें:
हर इंसान को थोड़ी जगह की जरूरत होती है। अगर आपका पार्टनर चिड़चिड़ा लग रहा है, तो उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें। थोड़ी देर बाद शांत माहौल में बात करें।
/sootr/media/post_attachments/admin/images/blog/Blog-20559_blog-369795.jpg)
अपेक्षाएं कम करें:
अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें। उन्हें वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं। जब अपेक्षाएं कम होती हैं, तो चिड़चिड़ाहट अपने आप कम हो जाती है।
प्यार की शुरुआत याद करें:
जब भी गुस्सा आए, तो रिश्ते की शुरुआत को याद करें। याद करें कि आप दोनों ने एक-दूसरे से प्यार क्यों किया था। प्यार की पुरानी यादें चिड़चिड़ाहट को पीछे धकेल देती हैं।
रिश्तों में चिड़चिड़ाहट (Relationship Tips) एक संकेत है कि कहीं कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में इस संकेत को नजरअंदाज न करें बल्कि समझदारी, शांत मन और प्यार से इसे दूर करें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ये खबर भी पढ़ें...
Relationship Tips: इन 8 कारणों से टूटते हैं रिश्ते, नींद की कमी का मेंटल हेल्थ पर क्या होता है असर?
Relationship Tips: रिश्तों में सुधार और प्यार के लिए जरूरी है क्लीयर कम्युनिकेशन, ऐसे करें शुरूआत
Relationship Tips: शादी के बाद हॉलिडे क्यों है असरदार मैरिज थेरेपी, यहां से लें इजी टिप्स
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us