खरगोन में बीजेपी से एक सीट पर 5 दावेदार; भगवान बजरंगबली के सामने ''गद्दारी'' नहीं करने की खिलाई कसम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खरगोन में बीजेपी से एक सीट पर 5 दावेदार; भगवान बजरंगबली के सामने ''गद्दारी'' नहीं करने की खिलाई कसम

KHARGONE. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसा ही खरगोन जिले के भीकनगांव विधानसभा में देखने को मिला है, जहां एक ही सीट पर बीजेपी के कई उम्मीदवार दावेदारी कर रहे थे। तब एक अनोखी पहल की गई। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी के दावेदारों को उनके कार्यकर्ताओं के सामने बजरंगबली की शपथ दिलाई गई कि जिसे टिकट मिलेगी, हम उनके साथ पूर्ण ईमानदारी से काम करेंगे।



संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया था



दरअसल आज संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया था। संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम में जैतगांव हनुमान मंदिर में विधानसभा के पांचों दावेदारों ने बजरंगबली की कसम खाकर प्रण लिया कि भारतीय जनता पार्टी किसी को भी टिकट देगी, हम उनके साथ पूर्ण निष्ठा के ईमानदारी से काम करेंगे। बीजेपी के जिन इन पांच कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया है, उनमें नंदा ब्राह्मणी, धूल सिंह डावर, गुलाब सिंह वास्कले, बहादुर वास्कले और संजय मोरे शामिल है।



टिकट किसी को मिले, हमें कमल के फूल के लिए काम करेंगे



बजरंग बली की शपथ दिलवाते हुए ये कहा गया कि हनुमान की पावन भूमि पर हम बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। हम भीकनगांव विधानसभा के दावेदार कार्यकर्ता है। यहां आरक्षण होने के कारण पात्र कार्यकर्ता है, लेकिन बीजेपी किसी एक को ही टिकट देगी। टिकट किसी को भी मिले, हमें कमल के फूल के लिए काम करना होगा और यदि गद्दारी की तो बजरंगबली कभी माफ नहीं करेंगे।



यह खबर भी पढ़ें



BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा बोले- गुंडई कर रही कांग्रेस लीडरशिप, कर्मचारियों को दे रहे बंदर घुड़की, कर्नाटक और छिंदवाड़ा पर भी बोले



शपथ दिलाने की नौबत इसलिए आई कि एकजुट हो जाएंगेः पाटिल



बता दें कि भीकनगांव तहसील खरगोन जिले में आती है, लेकिन यह खंडवा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इसलिए सांसद पर यह जिम्मेदारी है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करें। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में कहा कि शपथ दिलाने की नौबत इसलिए आई कि एकजुट हो जाएंगे, तो कोई नहीं हरा सकता है।

 


swore in front of Lord Bajrangbali Oath for ticket in Khargone 5 claimants on one seat from BJP MP News हम कमल के फूल के लिए काम करेंगे भगवान बजरंगबली के सामने खिलाई कसम एमपी न्यूज बीजेपी से एक सीट पर 5 दावेदार खरगोन में टिकट के लिए शपथ We will work for the lotus flower
Advertisment