BHOPAL. विधानसभा चुनाव के लिए वोट करने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार 17 नवंबर को ही भोपाल पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर अब ज्यादा दूर नहीं है, देख लेंगे कौन रनआउट होता है और कौन क्लीन बोल्ड। दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ और राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह क्लीन बोल्ड हो रहे हैं।
एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे शिवराज
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पहले शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करता रहता था,लेकिन अब शिवराज को सीएम का चेहरा भी नहीं बनाया गया। बीजेपी के बड़े नेता कहता हैं कि मुख्यमंत्री चुनाव के बाद तय करेंगे। उन्होंने शिवराज सिंह को लेकर कहा कि वे कलाकार हैं और अब एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। वे बेरोजगार नहीं होंगे।
बीजेपी के एजेंट हैं मुरैना एसपी
कमलनाथ ने मुरैना एसपी को बीजेपी का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में पुलिस, पैसा, प्रशासन का इस्तेमाल किया। कमलनाथ ने नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में खुशी मनाए जाने वाले बयान पर कहा कि उन्हें पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले वे ये देखें कि वे जीत भी रहे हैं या नहीं।