इंदौर में पहले सूखे और अब बारिश से एक चौथाई फसल बर्बाद, 150 गांवों के दौरे के बाद किसान संगठनों का दावा, बोले-सरकार चुनाव में बिजी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में पहले सूखे और अब बारिश से एक चौथाई फसल बर्बाद, 150 गांवों के दौरे के बाद किसान संगठनों का दावा, बोले-सरकार चुनाव में बिजी

संजय गुप्ता, INDORE. अगस्त महीने में पड़े सूखे और फिर सितंबर में 2 दिन में हुई 12 इंच की बारिश ने सोयाबीन फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का दावा है कि उन्होंने जिले के 150 गांवों का दौरा किया है और इसमें पता चला है कि 2 लाख हेक्टेयर में से 50 हजार हेक्टेयर की फसल पूर तरह बर्बाद हो चुकी है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है, क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूरी सरकार अब चुनाव प्रचार में व्यस्त है। अब किसान सोमवार को कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन करेंगे।

150 गांवों के दौरे के बाद किया दावा

संयुक्त किसान मोर्चा इंदौर के नेता रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने किसानों के साथ बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में चंदन सिंह बड़वाया शैलेंद्र पटेल लाखन सिंह डाबी आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम सेमदा, छोटी कलमेर, चांदेर, बेगंदा करकी, एकतासा, अरोदा, सिंहादा, पेमलपुर ,खरेली, धानिया, रेंगनवास, लिंबोदापार, खटवाड़ी, देपालपुर, कुंनगारा, अत्तयाणा, रलायता, सगड़ोद शिवगढ़, बरोदा पंथ, खड़ी, चिकलोड़ा, रणादा सहित 150 से ज्यादा गांवों का दौरा किया।

बीते 70 सालों में ऐसी बारिश नहीं हुई थी

गांव के किसानों ने बताया कि पिछले 70 सालों में आज तक ऐसी बारिश नहीं हुई है। एक दिन में ही सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ना तो जनप्रतिनिधि किसानों की इस बर्बादी पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही सरकार और प्रशासनिक अधिकारी। अभी तक कलेक्टर और तहसीलदार ने बर्बाद फसल का मुआयना भी नहीं कराया है। फसल बीमा के नाम पर लाखों रुपए की प्रीमियम राशि तो किसानों से काटी जाती है, लेकिन मुआवजे के नाम पर एक रुपए नहीं मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर संभाग के धार, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार, बीते चुनाव में 22 में 18 कांग्रेस, 3 BJP को मिली

सोमवार को कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि शासन फसल बर्बादी का तत्काल आकलन कर किसानों को तहत मुआवजा वितरित करें। साथ ही फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिया जाए। इन मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आगामी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा। गांव के दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में एकतासा के प्रभु पटेल, छोटी कलमेर के मनीष परमार, मनीष भुवान सिंह मौर्य, दशरथ परमार, राजेश मौर्य,अरोदा के सुरेश सिंह पाल, ओंकार सिंह चौधरी, भागीरथ सरपंच, सिहादा के इंदर सिंह पटेल, गोकुल, रेंगनवास के ओमप्रकाश ठाकुर, महेश ठाकुर, प्रेम सिंह, नरपत सिंह, जितेन ठाकुर, सेमदा के उमेश पटेल मलखान सिंह, अनिल सिसोदिया जीतू पटेल सुनील परमार नारायण केवट, मुकुल बमोत्रीया, वासुदेव सिसोदिया, सोहन राजेश केवट, सुभाष पटेल, जितेंद्र सिसोदिया, चेतन बमोत्रीया, निलेश, सत्यनारायण नरवरिया, सेमदा के विकास जिरात, विक्रम जिरात, मोहन परमार छोटी कलमेर के राजेश अंबाराम उमट आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि एक-एक गांव में 150 से 200 हैक्टेयर फसल बर्बाद हुई है।

सरकार पर तंज किसान संगठनों का दावा एक चौथाई फसल को नुकसान सूखे और बारिश से फसल बर्बाद इंदौर में फसल बर्बाद taunt on government farmers organizations claim one fourth crop damaged crop ruined due to drought and rain Crop ruined in Indore
Advertisment