बागियों ने सिर्फ CM गहलोत-पायलट की सुनी, बाकी मंत्री और नेताओं को भाव भी नहीं दिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बागियों ने सिर्फ CM गहलोत-पायलट की सुनी, बाकी मंत्री और नेताओं को भाव भी नहीं दिया

JAIPUR. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी यानी रिजल्ट जारी होगा। राजस्थान में चुनाव की पूर्व घोषणा के अनुसार 23 नवंबर को मतदान होना था। लेकिन 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी त्योहार होने के चलते इस दिन मतदान को लेकर लोगों ने आशंका जताई थी। इस वजह से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदलने का फैसला लिया था। बता दें, राजस्थान में चुनाव के लिए अब कुछ दिन ही बाकी है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की पूरी ताकत रूठों को मनाने में लगी है। सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रताप सहित 12 से ज्यादा मंत्री बागियों को मनाने में सफल रहे है। जबकि 13 मंत्रियों से एक भी बागी नहीं माना है। दोनों ही दलों में कहीं खुशी-कहीं गम की स्थिति है।

गहलोत-पायल सहित 14 मंत्री सफल रहे

राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। मतदान से पहले दोनों पार्टियों के बड़े नेता बागियों की मनाने में लगे रहे। गहलोत सहित कुल 30 में से 26 मंत्रियों को वापस टिकट मिला, लेकिन 13 मंत्रियों से एक भी बागी नहीं माना। जबकि कांग्रेस सरकार के आधे मंत्री अपनी सीटों पर खड़े हुए बागियों को मनाने में विफल रहे हैं। बता दें, सीएम गहलोत, शांति धारीवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, जाहिदा खान सहित 13 मंत्री ऐसे हैं, जिनकी कोशिशों से 2 से लेकर 15 तक बागी बैठ गए। यानी इन सीटों पर वोट कटने की आशंका घटा ली गई। वहीं सचिन पायलट भी 6 से ज्यादा उम्मीदवारों को मनाने में सफल रहे। इसके बाद भी प्रदेश में बागियों ने लगभग 45 सीटों पर मुकाबला रोचक बना दिया है।

इन सीटों पर खड़े हुए बागी/ अन्य माने

  • अशोक गहलोत (सरदारपुरा)- निर्दलीय शनाज बैनन, महेश, दीपक मंत्री, सुरेश।
  • प्रमोद जैन भाया (अंता), शकुंतला रावत (बानसूर), सुभाष गर्ग (भरतपुर)- तीन-तीन बागी माने। महेंद्रजीत मालवीय (बागीदौरा) -तीन निर्दलीय बैठे।
  • शांति धारीवाल (कोटा उत्तर)- परवेज खान, मो. यूनुस देसवाली।
  • बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम) - मुकेश खान मुश्ताक भाटी, मो. शकील, अब्दुल मजीद खोखर, राकेश, सत्येंद्र शर्मा सहित 6 बैठे।
  • शाले मोहम्मद (पोकरण) - अलनूर खिलजी, हीराराम, जोगिंदरसिंह, पप्पू दान सहित 6 उम्मदवारों को मनाने में कामयाबी हासिल की।
  • प्रतापसिंह खाचरियावास (सिविल लाइंस) - अरुण चतुर्वेदी, राशिद अहमद, नरेश पारीक, रंजीतसिंह, दिनेश सैनी, ललित शर्मा, किशोरलाल बैठे।
  • सुखराम विश्नोई (सांचौर) - अपनी सीट पर खड़े हुए दो बागियों को मनाया।
  • जाहिदा खान (कामां) - अलीशेर, अमीन, ताहिर हुसैन, राशिद खान, नसरू खान, मुबारिक खान, अनिशा बानो, अकरम खान, परवेज मोहम्मद, मदनमोहन सिंघल, राकेश कुमारी, खुशीराम समेत 14 ने पर्चा वापस लिया।
  • राजेंद्र यादव (कोटपूतली) और अशोक चांदना (हिंडौली) - दो-दो ने पर्चा वापस लिया।

बागियों को मनाने में नेताओं की स्थिति- कहीं खुशी कहीं गम की स्थिति

  • सचिन पायलट (टोंक)- सात बागियों नियामुद्दीन, रसीदखान, अहमद कदीर, अख्तर, मोहम्मद उमर बैग माने। बसपा प्रत्याशी ने समर्थन दिया।
  • वसुंधरा राजे (झालरापाटन)- शेलेंद्र यादव, अजय कुमार आदि निर्दलीय माने।
  • राजेंद्र राठौड़ (तारानगर)- चार बागी भंवरलाल करायला, हाकिम अली, बिशनाराम, द्वारकाप्रसाद बैठे। हालांकि एक दूसरी पार्टी का बैठा है।
  • नरपतसिंह राजवी (चित्तौड़गढ़)- सिर्फ दो लोगों मो. फारूक नीलगर और जैन पाल बैठे, ये भी दूसरे दल समर्थित।
  • उप सचेतक महेंद्र चौधरी (नावां)- सविता चौधरी, सुनीता चौधरी ने नाम वापस लिया।
  • सीपी जोशी (नाथद्वारा)- दो लोगों लक्ष्मीलाल माली, शांतिलाल वैष्णव को नाम वापस लेने के लिए मान पाए।

राजस्थान चुनाव की प्रमुख तारीखें

  • 25 नवंबर: मतदान होगा
  • 3 दिसंबर: मतगणना होगी यानी रिजल्ट
  • 5 दिसंबर: चुनाव प्रक्रिया खत्म होगी
Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 angles in the contest parties trying to persuade big rebel leaders मुकाबले में कोण बड़े नेता बागियों की मनाने में लगी पार्टियां