BHOPAL. मध्यप्रदेश में इसी साल (2023) विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना में महिलाओं को रहने के लिए पक्के मकान दिए जा रहे है। हालांकि पक्का मकान उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और उन्हें अभी तक किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन करने का प्रोसेस 17 सितंबर से शुरू हो गया है। आप इस साइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इन लाड़ली बहनों को मिलेगा फ्री में घर
प्रदेश में जिन महिलाओं के पास पक्के मकान नहीं हैं, सरकार उन्हें फ्री में रहने के लिए पक्के मकान देगी। इसके लिए शिवराज ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लाड़ली बहना आवास योजना शुरू की थी। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को अब सरकार घर देगी। हालांकि इस योजना का फायदा, उन्हीं पात्र महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। इस योजना के लिए वह महिलाएं पात्र हैं, जिनका नाम पीएम आवास योजना में किसी वजह से छूट गया है।
महिलाएं पक्का मकान लेकर हो सकेंगी आत्मनिर्भर और सशक्त
मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बेहतरीन स्कीम चालू की है, जिसका नाम उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना रखा है। जिन महिलाओं ने इस योजना के लिए अप्लाई किया था, वह अपना नाम लाड़ली बहना आवास योजना लिस्ट 2023 में देख सकती है। इससे इन महिलाओं को जानकारी मिल जाएगी कि, उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें...
इस तारीख तक करें अप्लाई
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए 17 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2023 है। इसके बाद महिलाओं को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
ऐसे देखें अपना नाम...
- लाड़ली बहना आवास योजना की वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन का ऑप्शन और भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर जाएं।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- इसके बाद ओटीपी भेजे, के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को डालकर ओके करें।
- लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट आ जाएगी।
- अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।
ये महिलाएं इस योजना की पात्र
- ऐसे परिवार, जो आवास प्लस एप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
- भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर जो परिवार ऑटोमेटिकली रिजेक्ट हुए हों।
- ऐसे परिवार जो सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने से चूक गए हों।
- 2011 की आर्थिक और जातिगत जनगणना में और आवास प्लस सूची में शामिल नहीं हैं।
- जिसके पास पक्की छत वाला मकान ना हों और कच्चा मकान दो से ज्यादा कमरे वाला ना हो।
- मासिक आय 12000 से ज्यादा ना हो।
- चौपहिया वाहन ना हो।
- परिवार में कोई शासकीय सेवा में या आयकर दाता ना हो।
- सिंचित भूमि 2.5 एकड़ और असिंचित कृषि भूमि 5 एकड़ से ज्यादा ना हो।
आवेदन कैसे करें?
- आपकी ग्राम पंचायतों में ही इसका फॉर्म मिलेगा।
- पंचायतें लाड़ली बहनों से आवास योजना के फॉर्म भरवाएंगी।
- ग्राम पंचायत और ग्राम रोजगार सहायकों से रसीद मिलेगी।
- इन फॉर्म को फिर लाड़ली बहना आवास योजना में रजिस्टर्ड किया जाएगा।
लाड़ली बहना आवास के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन नंबर
- मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये खबर भी पढ़ें...
सार्वजनिक मंचों पर क्यों चुप्पी साध रहे दिग्विजय सिंह, यह उपेक्षा का मामला है या बड़ी रणनीति