इंदौर में पुलिस पर कार्रवाई तय, एडीजी ने लिए बजरंग दल के 10 पदाधिकारियों के बयान, संघ की नाराजगी, सीएम-गृहमंत्री भी कर चुके बात

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में पुलिस पर कार्रवाई तय, एडीजी ने लिए बजरंग दल के 10 पदाधिकारियों के बयान, संघ की नाराजगी, सीएम-गृहमंत्री भी कर चुके बात

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में गुरुवार रात को पलासिया थाने पर ट्रैफिक जाम और फिर पुलिस द्वारा बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज मामले में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। जांच अधिकारी एडीजी विपिन माहेश्वरी ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए 11 बजरंग दल पदाधिकारियों में से 10 के बयान सोमवार को औपचारिक तौर पर दर्ज कर लिए और एक घायल इंदौर विभाग मंत्री राजेश बिंजवे के बयान अस्पताल में जाकर लिए जाएंगे। सभी ने एक सुर में अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पलासिया थाने में दिया गया डीसीपी, एसीपी सहति टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों पर एफआईआर का आवेदन भी जांच अधिकारी को दे दिया है। 



संघ और अन्य संगठनों ने जता दी नाराजगी



उधर कैलाश विजयवर्गीय के आगे आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी घायल बिंजवे से बात कर आश्वस्त कर दिया है कि बजरंग दल परिवार है, उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संघ और अन्य हिंदू संगठनों ने भी सरकार को अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे दी है। 



एडीजी ने देख लिए है सारे वीडियो



वहीं एडीजी के सामने एक-एक कर हुए बयान में सवाल की जगह पूरा घटना क्रम पूछा गया। सभी ने एक जैसा ही घटनाक्रम बताया और पुलिस लाठीचार्ज को हत्या का प्रयास बताया। एडीजी ने कहा कि उनके पास घटना से जुड़े सभी वीडियो आ गए हैं और वह देख लिए गए हैं। बजरंग दल पदाधिकारियों ने भी कहा कि आप सभी वीडियो में देख सकते हैं हमने कोई मारपीट नहीं की, न ही पत्थर फैंके गए हैं, न ही कोई गाड़ियां फोड़ी है। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार की बात की और फिर लाठीचार्ज के आर्डर देकर हत्या के प्रयास किए गए। सभी पदाधिकारियों ने जांच में कठोर कार्रवाई के साथ ही एफआईआर की मांग की है। सूत्रों के अनुसार एडीजी ने प्रारंभिक तौर पर माना है कि पुलिस से गलती हुई है। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में सीएम के सामने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का विरोध, यादव समाज ने कहा- ये बिन बुलाए आए हैं, हमारे समाज के विरोधी



इन सभी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं बजरंग दल पदाधिकारी



इस विवाद में गुरुवार देर रात पुलिस ने पहले बजरंग दल के 250 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर बलवा और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में पलासिया टीआई लाइन अटैच हो चुके हैं और डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया का लूपलाइन में ट्रांसफर हो चुका है। अब बजरंग दल संगठन ने डीसीपी भदौरिया के साथ ही एसीपी पूर्ति तिवारी, टीआई पलासिया संजय सिंह बैंस, टीआई संयोगितागंज तहजीब काजी, टीआई एमजी रोड संतोष यादव, टीआई छोटी ग्वोल टोली राकेश मोदी, संयोगितागंज थाना प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी के साथ ही पलासिया, छोटी ग्वालटोली, संयोगितगांज थाने, तुकोगंज थाने और एमजी रोड थाने के के सभी उपस्थित सिपाही व अनियंत्रित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर करने की मांग की है। 



विहिप भारी नाराज, केंद्रीय उपाध्यक्ष ने की है मांग



इस पूरे घटनाक्रम से विश्व हिंदू परिषद खासी नाराज है और वह पहले ही इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी मांग बता चुकी है, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे मालवा प्रांत में आंदोलन करें। वहीं परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला भी घायल बिंजवे से मिल चुके हैं और उन्होंने साफ कहा कि यदि कर्रवाई नहीं हुई तो विहिप पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। वह यहां तक बोले कि पुलिस कमिशनरी आने के बाद पुलिस की मनमानी बढ़ गई है और ऐसी पुलिस कमिश्नरी की जरूरत ही नहीं है इसे हटा देना चाहिए।


MP News गृहमंत्री भी कर चुके हैं बात संघ की नाराजगी के बाद सीएम एडीजी ने लिए बजरंग दल अधिकारियों के बयान इंदौर में पुलिस पर कार्रवाई तय Home Minister have also talked after Sangh's displeasure ADG took statements of Bajrang Dal officials Action fixed on police in Indore एमपी न्यूज
Advertisment